UP News : लखनऊ का आउटर रिंग रोड कब होगा शुरू, जानिए कहां तक पहुंचा काम
UP News : लखनऊ शहर में ट्रैफिक का भारी दबाव धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते लखनऊ के चारों तरफ से कवर करने वाली आउट रिंग रोड बनाया जा रहा है... आइए नीचे खबर में जानते है कि ये रिंग रोड कब शुरू होगा।

HR Breaking News, Digital Desk- 104 किमी लंबी आउटर रिंग रोड पर इस साल नवंबर तक यातायात शुरू होने के आसार हैं। एनएचएआई के अफसरों ने चारों हिस्सों में काम कर रही एजेंसियों को तेजी से काम करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ मोहान रोड से सीतापुर रोड के बीच काम कर रही एजेंसी को निर्माण की सुस्त रफ्तार पर रिमाइंडर भी जारी किया है।
आउटर रिंग रोड का निर्माण अगस्त 2017 में शुरू हुआ था और दिसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य था। फैजाबाद रोड से सुलतानपुर रोड का 11 किमी लंबा किसान पथ पहले ही तैयार हो चुका है।
एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर सीएम द्विवेदी ने बताया कि पैकेज तीन बी में कुर्सी रोड से फैजाबाद रोड तक 15 किमी लंबी सड़क भी बन चुकी है। फिलहाल पैकेज-दो में मोहान रोड से सीतापुर रोड तक 33 किमी सड़क का महज 65% काम हो सका है। ऐसे में एजेंसी को इस हिस्से में तेजी से काम करवाने और सितंबर तक पूरा करने को कहा गया है।
पैकेज-1: सुलतानपुर रोड से मोहान रोड तक 32 किमी में 24 किमी सड़क बन चुकी है। 10 पीयूपी, चार में दो फ्लाईओवर और नौ माइनर ब्रिज भी बन चुके बहैं। तीन आरओबी और एक माइनर ब्रिज का काम 80% हो चुका है। इस हिस्से में मई तक काम पूरा करने का लक्ष्य है।
पैकेज-2: मोहान रोड से सीतापुर रोड तक 33 किमी में 29 किमी सड़क बन चुकी है। 13 में 12 पीयूपी और 16 में 13 माइनर ब्रिज तैयार हैं। तीन फ्लाईओवर, दो मेजर ब्रिज और दो आरओबी का 72 फीसदी काम हो चुका है। इस हिस्से में सितंबर तक काम पूरा करना है।
पैकेज-3 ए: सीतापुर रोड से कुर्सी रोड तक की पूरी 14.6 किमी सड़क बन चुकी है। कुछ जगह सर्विस लेन का बाकी काम पूरा किया जा रहा है। सभी आठ पीयूपी और एक फ्लाईओवर भी बन गया है। अगस्त तक यह रूट खोलने की तैयारी है।
पैकेज-3 बी: कुर्सी रोड से फैजाबाद रोड तक 14.7 किमी सड़क पूरी तरह बन चुकी है।
किसान पथ: फैजाबाद रोड से सुलतानपुर रोड तक 11 किमी का किसान पथ पीडब्ल्यूडी पहले ही बना चुका है।