home page

UP News : पति के पीछे पीछे होटल पहुंची पत्नी, दरवाज़ा खुलवाते ही उड़े होश

पति और पत्नी के रिश्ते के बीच प्यार का होना और इसके साथ विश्वास का होना बहुत जरूरी है और बिना इन चीजों के रिश्ता कामयाब नहीं हो पाता।  पत्नी को अपने पति के ऊपर शक था और और वो उसके पीछे पीछे चली गयी।  पत्नी आने पति को खोजते खोजते hotel तक जा पहुंची और जब उसने दरवाज़ा खुलवाया तो अंदर का नज़ारा देख कर उसके होश उड़ गए।  आइये डिटेल में जानते हैं पूरा मामला 

 | 
extramarital affair

HR Breaking News, New Delhi : महिला को अपने पति के ऊपर शक था की उसका अफेयर किसी और महिला के साथ चल रहा है और वो उसे धोखा दे रहा है। उत्तर प्रदेश (up big news) के जनपद बुलंदशहर में महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ होटल में रंगेहाथ (extramarital affair) पकड़ लिया. फिर क्या था, होटल में जमकर हाई बोल्टेज ड्रामा होने लगा. इश्क में बाधा बनी पत्नी को पति ने जमकर पीट दिया. जब वह थाने जाने लगी तो पति और उग्र हो गया. महिला ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. पूरा मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है. कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने गुरुवार दोपहर को अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ होटल में रंगेहाथ पकड़ लिया. विरोध करने पर पत्नी को पति ने जमकर पीटा.

Rajasthan : बोगस ग्राहक भेजकर पुलिस ने यहां मारा छापा, मौके से पकड़ी बिहार और नेपाल की लड़कियां

महिला ने पुलिस में जाकर ये भी बताया की उसका पति और ससुरालवाले उसे परेशान करते हैं. पति का किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है. पूर्व में पीड़िता ने कई बार विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. गुरुवार को उसका पति रमपुरा क्षेत्र में स्थित एक होटल में अपनी प्रेमिका के संग रंगरलियां मना रहा था. सूचना मिलने के बाद पत्नी होटल में पहुंच गई. उसने आशिक मिजाज पति को वहां रंगेहाथ पकड़ लिया जिसके बाद मौके पर काफी ड्रामा हुआ. पति और प्रेमिका ने मिलकर पीड़िता पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी.


फिलहाल पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि एक महिला ने अपने पति की खिलाफ किसी महिला से अवैध संबंध (extraamarital affair) की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. संबंधित थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए गए. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जांच शुरू
हो गई है.

Rajasthan : बोगस ग्राहक भेजकर पुलिस ने यहां मारा छापा, मौके से पकड़ी बिहार और नेपाल की लड़कियां

News Hub