home page

UP News : योगी सरकार की कर्मचारियों को सौगात, महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से 28800 रुपये बढ़ेगी सैलरी

UP Employees Salary Hike :उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ी बढ़ोतरी होने वाली है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सैलरी में 28000 रुपए से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हो जाएगी। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते पर आए आंकड़े काफी सुखद है। 

 | 
UP News : योगी सरकार की कर्मचारियों को सौगात, महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से 28800 रुपये बढ़ेगी सैलरी

HR Breaking News (UP employees Salary Hike) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। अब प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होने जा रही है।

 

कर्मचारियों की सैलरी (Salary Hike) बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू होगी। इसको लेकर जो आंकड़े आ रहे हैं, वह काफी राहत देने वाले हैं। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तगड़ी बढ़ोतरी होगी। 

 

4% महंगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद 
 

महंगाई भत्ता (DA Hike) इस बार 4% बढ़ सकता है। 7वें वेतन आयोग के तहत यह आखिरी महंगाई भत्ता है। आखिरी महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी होना संभव है।

इसके लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के यह आंकड़े आए हैं। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े संकेत दे रहे हैं कि इस बार कर्मचारियों की मौज हो जाएगी। 

हर साल दो बार बढ़ाया जाता है महंगाई भत्ता 
 

केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ते (DA Hike Update in UP) को बढ़ाती है। हर 6 महीने में महंगाई भत्ता संशोधन किया जाता है। दरअसल महंगाई भत्ता (DA) कर्मचारियों को वास्तविक सैलरी दिलाने का काम करता है। 1 जनवरी से पिछला महंगाई भत्ता लागू है। अब 1 जुलाई से नए महंगाई भत्ते को लागू किया जाना है। 

कब होगा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान 
 

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान पहले केंद्र सरकार (center employees) की ओर से किया जाएगा। केंद्र सरकार इसका ऐलान सितंबर में कर सकती है। माना जा रहा है कि इस बार 1 जुलाई 2025 से बढ़स हुआ महंगाई भत्ता (DA in UP) केंद्र सरकार के जल्द लागू करने के बाद उत्तर प्रदेश में जल्द मिलना शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार केंद्र सरकार के निर्णय को प्रदेश में लागू करते आ रही है। 

16 लाख के करीब कर्मचारियों को होगा लाभ 


महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से 16 लाख राज्य सरकार (state govt) के कर्मचारियों को लाभ होगा। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े आ रहे हैं। इससे लगभग तय हो चुका है कि केंद्र सरकार की ओर से 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा।

फिलहाल 5 महीने के आंकड़े आए हैं और जून के आंकड़े में भी महंगाई दर बढ़ने की उम्मीद है। इससे राज्य सरकार के 16 लाख के करीब कर्मचारियों को सीधा-सीधा लाभ होगा। 

कितनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी 


कर्मचारियों की सैलरी बढ़ोतरी उनकी बेसिक सैलरी (Basic Salary) पर आधारित होगी। अगर कर्मचारियों की सैलरी में बेसिक सैलरी किसी की 60000 रुपये प्रति महीना होगी तो प्रति महीना उसकी सैलरी (Salary hike) 2400 रुपये बढ़ जाएगी। जबकि सालाना बढ़ोतरी की बात करें तो 28800 रुपये प्रति वर्ष की बढ़ोतरी सैलरी में देखने को मिलेगी।