home page

UP Railway : 30 अगस्त तक रेल यात्रियों को होगी परेशानी, 40 ट्रेनें कैंसिल

UP Railway : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर। हाल ही में आए रेलवे की ओर से आए एक अपडेट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि 30 अगस्त तक ये 40 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। जिसके चलते रेल यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है...

 | 

HR Breaking News, Digital Desk- Train Cancellation from Gorakhpur: यात्री सुविधा में बढ़ोत्तरी और परिचालनिक सुगमता के लिए गोरखपुर कैंट यार्ड रिमॉडलिंग और गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तीसरी लाइन के कमीशनिंग हेतु ब्लाक के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण (cancellation), मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन (Short Termination and Short Origin) किया गया है. सात अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक 40 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में कैंसिल रहेगी. आठ ट्रेनें लेट होंगी. 11 ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. 

Train Cancellation: सात से 30 अगस्त तक रद्द होने वाली ट्रेनें -
सात अगस्त से 30 अगस्त तक वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (15130), आठ से 31 अगस्त 2023 तक गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (15129), बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस (15104/15103) सात से 30 अगस्त तक कैंसिल रहेगी. इसी तरह 07, 09,14, 16, 21,23, 28 एवं 30 अगस्त को  बनारस-मुजफ्फरपुर ट्रेन (12538) कैंसिल रहेगी. 07,09,14, 16,21,23,28 एवं 30 अगस्त को मुजफ्फरपुर-बनारस ट्रेन (12537) निरस्त रहेगी.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यॉर्ड रिमॉडलिंग का काम पूरा होने के बाद कैंट सैटेलाइट स्टेशन के तौर पर विकसित होगा. नौ रेल लाइनें, पांच प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की लेतलतीफी पर अंकुश लगेगा. कैंट से ही वाराणसी, छपरा और नौतनवां रूट की पैसेंजर इंटरसिटी एवं मेमू ट्रेनों का संचालन होगा.