home page

UP School Closed : यूपी में यहां पर आज भी बंद रहेंगे स्कूल, सर्दी के चलते लिया फैसला

up news : यूपी में इन दिनों सर्दी के बढ़ने से आम लोगों की दिक्क्तें भी बढ़ गयी है पर दूसरी तरफ स्कूली बच्चों की मौज हो गयी है क्योंकि इतनी ठंड को देखते हुए सरकार ने आज भी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है और अगले आदेश आने तक स्कूल बंद रहेंगे | कहाँ कहाँ बंद रहेंगे स्कूल, आइये जानते हैं 
 | 
यूपी में यहां पर आज भी बंद रहेंगे स्कूल
HR Breaking News, New Delhi : उत्तर भारत में ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले (School Closed In UP) रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश कोहरे की धुंध में लिपटा नजर आ (School Closed In UP) रहा है। वहीं शीतलहर ने कंपकंपी बढ़ा दी है, लोग घर से निकलने का नाम नहीं ले (School Closed In Aligarh) रहे हैं। इसे देखते हुए बीते दिनों उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, देवरिया और वाराणसी के जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में आज यानी 27 जनवरी को अवकाश घोषित कर (School Closed In Varanasi) दिया है। जिला प्रशासन का यह आदेश जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि ध्यान रहे केवल नर्सरी से आठवीं से स्कूलों में आज छुट्टी है।

UP school close : जारी हुआ नोटिफिकेशन, इन ज़िलों में बढ़ा दी Winter vacation, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल

School Closed In Aligarh: अलीगढ़ के स्कूलों में छुट्टी

अलीगढ़ के स्कूलों की बात करें तो यहां भी जनपद के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। बीते दिनों बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अशासकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों में आज यानी 27 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। यहां नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल आज बंद रहेंगे।

School Closed In Deoria: नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल आज बंद

देवरिया में बीएसए शालिनी श्नीवास्तव ने बताया कि जनपद में भीषण ठंड व शीतलहर के चलते आज नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक पहले की तरह स्कूल में जाकर विभागीय कार्यों कों निपटाएंगे।

UP school close : जारी हुआ नोटिफिकेशन, इन ज़िलों में बढ़ा दी Winter vacation, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल

इसी क्रम में वाराणसी के स्कूल भी आज बंद रहेंगे। यहां नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है। स्कूल 29 जनवरी, सोमवार को पुन: संचालिय किए जाएंगे।

News Hub