home page

UP Schools : यूपी में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, टीचर्स के लिए पहले खुल जाएंगे स्कूल

UP Schools : यूपी में स्कूलों की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां कई बार बढ़ाई जा चुकी हैं। लेकिन अब मौसम में बदलाव को देखते हुए समर वेकेशन एक्सटेंड होना मुश्किल लग रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि यूपी के सभी स्कूल 01 जुलाई यानी अगले सोमवार से खोल दिए जाएंगे...

 | 

HR Breaking News, Digital Desk- Schools Closed 2024-  उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल जल्द ही खुलने वाले हैं. बता दें कि यूपी के स्कूलों में 40 से भी ज्यादा दिनों से समर वेकेशन चल रही है.

लेकिन अब तापमान में सुधार होने से स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. यूपी के सभी स्कूल 25-26 जून तक खोले जाने थे लेकिन गर्मी को देखते हुए समर वेकेशन एक्सटेंड कर दी गई थी (UP Summer Vacation 2024).

कक्षा 1 से 8वीं तक के परिषदीय विद्यालयों और मान्यता प्राप्त स्कूलों में समर वेकेशन खत्म होने वाली है (Schools Reopening in UP). यहां सभी स्कूलों में 28 जून तक छुट्टी बढ़ा दी गई थी. 28 जून, 2024 को शुक्रवार है. इसलिए माना जा रहा है कि यूपी के सभी स्कूल 01 जुलाई यानी अगले सोमवार से खोल दिए जाएंगे. अभी तक यूपी के ज्यादातर जिलों में तापमान 45 डिग्री के आस-पास रहने की वजह से स्कूल खोलना संभव नहीं था. इस मौसम में लू व हीटवेव की वजह से बच्चों की सेहत बिगड़ सकती थी.

टीचर्स के लिए पहले खुल जाएंगे स्कूल-
यूपी शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए आदेश के अनुसार, शिक्षकों को पहले से स्कूल आना होगा. वह स्कूल आकर सिलेबस, स्टडी मटीरियल, टाइम टेबल आदि की तैयारी करेंगे और उसके बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में समर वेकेशन कत्म होने वाली है. कुछ जगहों पर सीनियर क्लासेस के लिए स्कूल खोले भी जा चुके हैं. वहीं, अन्य में जुलाई के पहले हफ्ते से क्लासेस शुरू होने की पूरी उम्मीद है.

पूरा कर लें स्कूल होमवर्क-
स्टूडेंट्स ने अगर अभी तक अपना होमवर्क खत्म नहीं किया है तो अब इस काम में बिल्कुल भी देरी न करें. आपको सलाह दी जाती है कि अपना छुटि्टयों का पूरा काम इसी हफ्ते खत्म कर लें. अगर आपको यूनिफॉर्म, किताबें आदि खरीदनी हों तो वह काम भी कर लें. बाद में स्टॉक खत्म होने पर परेशानी उठानी पड़ सकती है. अगर मई में आपकी क्लासेस शुरू हो गई थीं तो उस समय पढ़ाया हुआ सिलेबस रिवाइज कर लें और अगर अब नया सेशन शुरू होगा तो पहला चैप्टर पढ़कर क्लास में जाएं.