UP News : यूपी के इस जिले में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा ऑयल टर्मिनल, एक दिन में भरे जा सकेंगे 600 से 700 टैंकर
UP New Oil Terminal : उत्तर प्रदेश को विकसित करने के लिए सरकार नए नए रोड बना रही है और नए शहर बसाए जा रहे हैं। इन्हीं की तर्ज पर एक ओर बड़ा प्रोजेक्ट आया है। प्रदेश में अब एक सबसे बड़ा ऑयल टर्मिनल बनाया जाएगा। जिससे आए दिन 600 से 700 टैंकर भरे जा सकेंगे।
HR Breaking News (New Oil Terminal)। उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। राज्य को हर तरह की बेहतर सुविधा देने के लिए योगी सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए नए शहर बसाए जा रहे हैं। इसी बीच सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है।
यूपी के मिर्जापुर जिले में प्रदेश का सबसे बड़ा ऑयल टर्मिनल बनाया जाएगा। इस ऑयल टर्मिनल (New Oil Terminal News) का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा तेज का भंडारण करना और तेल की आपूर्ति को तेज करना है। नया ऑयल टर्मिनल बनने के बाद यहां से आए दिन 600 से 700 टैंकर तेल भर सकेंगे।
PM नरेंद्र मोदी ने रखी ऑयल टर्मिनल की नींव -
बता दें कि इस ऑयल टर्मिनल को इंडियन ऑयल (Indian Oil) की तरफ से बनाया जा रहा है। ऑयल टर्मिनल को अंतिम रूप देने के लिए तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। तेल भंडारण के लिए बड़े-बड़े टैंकेज का निर्माण हो रहा है। रिपोर्ट में पता चला है कि साल 2026 तक ऑयल टर्मिनल (Oil Terminal Update) बनकर तैयार हो जाएगा। 18 दिसंबर 2023 को ऑयल टर्मिनल का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
इस गांव में बनाया जा नया टर्मिनल -
नए ऑयल टर्मिनल (new oil terminal) को इंडियन ऑयल की ओर से यूपी के मिर्जापुर जिले से 28 किलोमीटर दूर हिनौती गांव में बनाया जा रहा है। ऑयल टर्मिनल को लगभग 92 एकड़ भूमि पर तैयार किया जा रहा है। टर्मिनल में तेल के भंडारण के लिए 10 छोटे-बड़े टैंकेज का बनाए जाएंगे।
ऑफिस के लिए बिल्डिंग व लोडिंग सेंटर का काम भी तेजी से किया जा रहा है। ऑयल टर्मिनल (Oil Terminal) में पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। यह ऑयल टर्मिनल योगी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। सरकार के इस प्रोजेक्ट के तैयार होने पर प्रदेश का आर्थिक विकास होगा। इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
टर्मिनल में 1 लाख 39 हजार किलोलीटर हो होगा तेल भंडारण -
इंडियन ऑयल के टर्मिनल (Indian Oil Terminal) में बने टैंकेज में 1 लाख 39 हजार 200 लीटर तेल का भंडारण किया जा सकेगा। इस ऑयल टर्मिनल के बनने के बाद यहां से आए दिन 600 से 700 टैंकर भरे जा सकेंगे। बता दें कि यह टर्मिनल प्रदेश का सबसे बड़ा टर्मिनल (UP's largest oil terminal) है। इसके बनने के बाद प्रदेश के 15 जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं, तेल की आपूर्ति में भी तेजी आएगी। इस समय ऑयल टर्मिनल के निर्माण में लगभग 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है। प्लांट बनने के बाद और भी अवसर मिलेंगे।
IOCL पाइपलाइन से जुड़ा होगा ऑयल टर्मिनल -
हिनौती गांव में बन रहे इंडियन ऑयल टर्मिनल आईओसीएल (IOCL Pipeline) के उत्पाद पाइपलाइन से जोड़ी जाएगी। ग्रास रूट टर्मिनल का भी निर्माण होगा। एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पता चला है कि इस ऑयल टर्मिनल (UP Oil Terminal) के शुरु होने के बाद आए दिन 80 करोड़ रुपये का कारोबार होगा। आगे टर्मिनल को बारौनी व मथुरा रिफाइनरी प्लांट से जोड़ने का प्रस्ताव है। ऑयल टर्मिनल से 1 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 5 हजार से ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
98,000 किलोलीटर तेल के भंडारण की सुविधा -
मिर्जापुर जिले के इंडियन ऑयल में अभी तक मुगलसराय और प्रयागराज से आपूर्ति की जा रही है। यहीं पर इंडियन ऑयल का टर्मिनल है। मुगलसराय में स्थित टर्मिनल में 98,000 किलोलीटर तेल के भंडारण (oil terminal oil storage) किया जा सकता है। वहीं, प्रयागराज टर्मिनल में 50, 000 किलोलीटर तेल का भंडारण होता है। घनी आबादी में होने की वजह से कई बार आपूर्ति में लेट-लतीफी होती है। टर्मिनल बनने के बाद आपूर्ति सुचारू रूप से हो सकेगी।
