UP में UPSRTC की सौगात, गांवों के 1,540 रूट्स पर शुरू होगी बस सर्विस, 22 जिलों में होगा संचालन, किराया भी बेहद कम
UP News : यूपी में अब गांव की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से एक नई कोशिश की जा रही है। दरअसल, अब जल्द ही प्रदेश के 1540 रूट पर बस सर्विस शुरू की जाने की योजना तैयारी की गई है। परिवहन विभाग की ओर से चलाई जाने वाले इस बस सर्विस (up roadways buses) का किराया भी बेहद कम होने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News : (UP News) यूपी में परिवहन की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आए हैं। अब जल्दी यूपी बस सर्विस की शुरुआत की जाएगी। बस सर्विस (UPSRTC news) के संचालन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आना-जाना आसान होगा और परिवहन व्यवस्था को नहीं ऊंचाइयां मिलेगी। आइए विस्तार से जानते हैं कि 22 जिलों में बस सर्विस की शुरुआत की जा रही है।
जल्द शुरू होगी मुख्यमंत्री जनता बस सेवा
यूपी (up roadways buses) में अब जल्द ही ग्रामीण इलाकों को जिले के डिपो मुख्यालय से कनेक्ट करने के लिए मुख्यमंत्री जनता बस सेवा (Chief Minister Public Bus Service) का संचालन शुरू किया जाने वाला है। इस बस सर्विस की शुरुआती दौर में पहले चरण में 22 जिलों (22 districts UP) में इस परिवहन सेवा के संचालन की शुरुआतर होगी। इस बस सर्विस का फायदा यह होगा कि इससे गांवों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी ।
इस बस सर्विस (UP Bus Service) के पहले चरण में यही कोशिश की जा रही है कि एक जिले के सबसे बड़े ब्लॉक तहसील को दूसरे जिले के साथ जोड़ा जाए। यहां बस एक महीने तक बस सेवा का संचालन किया जाएगा। हालांकि इस दौरान कोई समस्या दिखती है तो इसका तुरंत समाधान किया जाएग और एक बार फिर इसके दायरे को बढ़ाया जाएगा।
इन गावों में शुरू होगा बस सेवा का संचालन
जैसे ही इस सर्विस से जुड़ी सारी परेशानियों को दूर किया जाता है तो इससे पूरे प्रदेश (Bus Service Updates) में 1540 मार्गों पर मुख्यमंत्री जनता बस सेवा (Chief Minister Public Bus Service) का संचालन शुरू हो जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से 6 सितंबर को ही कई बसों को संचालन भी शुरू किया गया था और अब परिवहन विभाग में ग्रामीणों के लिए जनता बस सेवा के संचालन पर भी चर्चा हुई।
बेहद कम होगा किराया
यूपी में इस परियोजना (UP New Project) के तहत परिवहन विभाग द्वारा गांवों को मुख्य शहरों से कनेक्ट करने के लिए प्रथम जिला व डिपो मुख्यालय तक बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें कम किराये में ग्रामीणों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली है। बता दें कि सबसे बड़ा फायदा लोगों को यह मिलेगा कि इन बसों में दूसरी बसों के मुकाबले किराया (fare of Buses) भी कम होगा।
किन 22 जिलों में होगा बस का संचालन
इसके पहले चरण में 22 जिलों में जनता बस सेवा (UP public bus service) को शुरू किया जाएगा। इन जिलों में लखनऊ, कानपुर, आगरा, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, बरेली, मथुरा, नोएडा, गाजियाबाद, एटा, फिरोजाबाद, वाराणसी, जौनपुर और बलिया जैसे जिलों का नाम शामिल है।
परिवहन विभाग के अनुसार इन बसों के संचालन के लिए सिंगर क्रू संचालन (Singer Crew Operations) व्यवस्था को लागू किया जाएगा और ये बसें चार चक्कर लगाएंगी। इन बसों से इनकी दूरी 60-80 किमी तक रहेगी और साथ ही यह भी प्लान किया गया है कि बस का ठहराव गांव में होना जरूरी होगा। इसकेर साथ ही किसी भी मार्ग पर तीन या तीन से ज्यादा बसों को संचालन जरूरत के अनुसार किया जा सकता है।
