Delhi के लाल किले से 1 करोड़ का कलश चोरी, पुजारी बनकर किया हाथ साफ
Delhi News : देश की राजधानी एक बड़ा महानगर है। यहां से आए दिन चोरी के अनेके मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, दिल्ली का ऐतिहासिक किले लाल किले से 1 करोड़ रुपये का कलश चोरी हो गया। कई CCTV कैमरों के बीच रखे इस कलश को चोरी ने इतनी सफाई के साथ चुराया कि किसी को खबर तक नहीं हुई। जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो हैरान करने वाला मंजर दिखा। चलिए जानते हैं -
HR Breaking News - (Delhi News)। राजधानी दिल्ली में आए दिन छोटी-मोटी चोरी होना तो आम बात है। ऐसे में मामले पुलिस के पास आए दिन आते रहते हैं। लेकिन इन दिनों दिल्ली पुलिस के पास एक ऐसा मामला आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। दिल्ली के ऐतिहासिक किले लाल किले से चोरी की हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि दिल्ली के लाल किला (Delhi Red Fort) परिसर में जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान के दौरान लगभग 1 करोड़ रुपये का सोने और रत्नों से जड़ा हुआ कलश रखा गया था।
यह कलश (Gold Kalash) 760 ग्राम सोने का था, जिस पर 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ना जड़े हुए थे। यह कलश चारों तरफ लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की निगरानी में रखा गया था, लेकिन फिर भी इस कीमती कलश को चोर चुरा ले गया। वहीं, इस चोरी के सामने आने के बाद हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इतनी टाइट सिक्योरिटी के बाद भी यह कलश कैसे चोरी हो गई? हाल ही में इसपर पुलिस का बयान सामने आया है।
सीसीटीवी में दिखा हैरान करने वाला मंजर -
बता दें कलश चोरी होने के बाद इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के पास दर्ज करवाई गई। लाल किले से हुई इस बड़ी चोरी की पुलिस ने तुंरत जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान लाल किले के परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो हैरान करने वाला मंजर सामने आया है।
सीसीटीवी (CCTV) में पुलिस को एक चोर दिखा जो कीमती कलश को चुराकर ले जा रहा था। परिसर में चोर पुजारी (Delhi Kalash Theft News) के वेश में मंडप तक पहुंच गया था और सोने के कलश (sone kalash) को उठकर चलता बना।
पुलिस ने दी जानकारी -
डीसीपी उत्तरी दिल्ली (Delhi DCP) राजा बांठिया ने बताया कि यह मामला 3 सितंबर को सामने आया है, जब जैन समुदाय का एक कार्यक्रम हो रहा था और वहां पंडाल लगाया गया था। कार्यक्रम में एक भक्त स्वर्ण कलश लेकर आया था, जोकि बहुत कीमती था इसपर कई लाख रुपये के रत्न जड़े हुए थे।
उसी दौरान एक चोर ने पुजारी का वेश रुप धारण कर कलश को चोरी कर लिया। पुलिस (Delhi Police) ने तुरंत कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस केस पर टीम जांच कर रही है और अब तक कुछ संदिग्धों की पहचान भी जा चुकी है। शुरुआती जांच से पता चला है कि जिन लोगों पर शक है, वे एक जैसे कपड़े पहने हुए थे। फिलहाल पुलिस उन्हें पकड़ने और पूरी सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है।
सोने से बने 760 ग्राम के कलश पर लगे हुए थे हीरे -
मीडिया को दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि लाल किले के परिसर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सोने और रत्नों से बना कीमती कलश (keemtee kalash ) चोरी हो गया। यह कलश लगभग 760 ग्राम सोने से बना हुआ था इस कलश पर हीरे लगे हुए थे।
यह कलश व्यवसायी सुधीर जैन (Businessman Sudhir Jain) रोज पूजा के लिए लाते थे, लेकिन पिछले मंगलवार को कार्यक्रम के बीच अचानक मंच से किसी ने सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) और टाइट सिक्योरिटी के बीच से इस कलश को चुरा लिया। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं और उसकी पहचान कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा।
