UP News : उत्तर प्रदेश को एक और सौगात, 939.67 करोड़ रुपये से बनेगा एक्सप्रेसवे, यह होगा रूट
HR Breaking News (Chitrakoot Link Expressway) यूपी वालों को अब नए एक्सप्रेसवे का तोहफा मिलने वाला है। इस नए एक्सप्रेसवे को लेकर कवायद शुरू हो गई है। यह लिंक एक्सप्रेस यूपी वालों के लिए नई सौगात लेकर आने वाला है।
योगी सरकार ने इस एक्सप्रेसवे को लेकर जरूरी फैसा सुनाया है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का ये नया एक्सप्रेसवे (Chitrakoot Link Expressway of UP) कब तक तैयार हो सकता है और इस एक्सप्रेसवे के रूट क्या होंगे।
कौन सा है ये नया एक्सप्रेसवे
यूपी में चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस (Chitrakoot Link Expressway) वे को लेकर योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है। ये नया एक्सप्रेसवे 15 किलोमीटर का होने वाला है। यूपी के इस नए लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आने के आसार है।
इस बात की जानकारी सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद एक रिपोर्टर ने दी है। जानकारी के मुताबिक ये एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) 4 लेन का होगा और भविष्य में इसे 6 लेन किया जा सकेगा।
कहां से शुरू होगा ये नया एक्सप्रेसवे
जानकारी के मुताबिक चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (Chitrakoot Link Expressway) का निर्माण इन्जीनियरिंग प्रोक्योरमेन्ट एवं कन्स्ट्रक्शन (Engineering Procurement & Construction) की पद्धति पर 04 लेन की चौड़ाई में किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
अब ये एक्सप्रेसवे वाराणसी-बांदा मार्ग किमी 267 पर जनपद चित्रकूट के भरतकूप के पास से शुरू होकर राष्ट्रीय मार्ग 135 बी0जी0 पर जनपद चित्रकूट में ग्राम अहमदगंज में खत्म होगा।
कितनी है एक्सप्रेसवे की लम्बाई
अपडेट के अनुसार एक्सप्रेसवे की लम्बाई (Length of Chitrakoot expressway)15.172 किमी हो सकती है और इस एक्सप्रेसवे की लागत 939.67 करोड़ रुपये आने की संभावना है।
बता दें कि चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण ईपीसी पद्धति पर कराये जाने एवं 15.172 किमी लम्बाई में रुपये 939.67 करोड़ की लागत से गठित प्रायोजना प्रस्ताव पर मंत्रिपरिषद द्वारा अप्रूवल दिया गया है।
इस निर्णय के बाद ही इस एक्सप्रेसवे को बनाया जाएगा है। हालांकि अभी तक प्रस्ताव में केन्द्र सरकार द्वारा किसी प्रकार की पार्टनरशिप प्रस्तावित नहीं है।
इतने दिनों में पूरा हो जाएगा एक्सप्रेसवे का काम
बताया गया कि ईपीसी (EPC) पद्धति पर टेंडर के जरिए निर्माणकर्ता संस्था के चुनाव का प्रोसेस करते हुए इस एक्सप्रेसवे का कार्य 548 दिनों में पूरा होगा और इस एक्सप्रेसवे का रख रखाव 05 वर्षों तक रहेगा। उसके बाद ही मंत्रिपरिषद के अप्रूवल से परियोजना को समय पर पूरा किया जा सकेगा।
बुन्देलखण्ड के प्रारम्भिक बिन्दु से चित्रकूट धाम तक एक्सप्रेसवे (UP Chitrakoot expressway Updates ) बन जाने से पर्यटकों के आने जाने में आसानी होगी और उनकी सुगमता बढ़ेगी। इसके साथ ही सुदूर क्षेत्रों से जो पर्यटक आते हैं, उनको सुगम एवं तीव्र यातायात सुविधा मिल सकेगी।
