home page

UP News : इन 63 गांव से होकर गुजरेगा का उत्तर प्रदेश का नया लिंक एक्सप्रेसवे, 1300 करोड़ रुपये होंगे खर्च

UP Expressway : यूपी में सड़कों के विकास की गति ओर तेज हो गई है। यूपी सरकार की ओर से नए-नए एक्सप्रेसवे को लेकर तैयारी शुरू की गई है। यूपी का ये नया लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) 63 गांव से होकर गुजरने वाला है। जानकारी के मुताबिक यूपी के इस नए एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए कम से कम 1300 करोड़ रुपये का खर्च हो सकता है। आइए खबर में जानते हैं इस नए एक्सप्रेसवे के बारे में विस्तार से।

 | 
UP News : इन 63 गांव से होकर गुजरेगा का उत्तर प्रदेश का नया लिंक एक्सप्रेसवे, 1300 करोड़ रुपये होंगे खर्च

HR Breaking News (UP Expressway) हाल ही में यूपी सरकार की ओर से नए एक्सप्रेसवे को लेकर कवायद शुरू हो गई है। ये नया एक्सप्रेसवे लिंक एक्सप्रेसवे होने वाला है, जो नए शहर को एक्सप्रेसवे से सीधे तौर पर जोड़ेगा।

 

इस नए एक्सप्रेसवे(UP Expressway News) के संचालन से वाहनचालको का सफर आसान हो जाएगा। ये नया लिंक एक्सप्रेसवे 63 गांव से होकर गुजरेगा। आइए खबर में जानते हैं इस नए एक्सप्रेसवे के बारे में।

 

कौन सा है ये नया एक्सप्रेसवे
 

दरअसल, आपको बता दें कि यूपी के बुंदेलखंड को रफ्तार देने वाले 115 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेस-वे (Link Expressway News) को लेकर चर्चां जोरों-शोरों से चल रही है।

इस नए एक्सप्रेस-वे का बुंदेलखंड में बन रहे नए शहर से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का सीधा जुड़ाव होगा। बता दें कि यूपीडा ने इस पर काम की शुरुआत भी कर दी है। बता दें कि यह एक्सप्रेस-वे जालौन से झांसी तक बनाया जाएगा। 

कहां से होकर गुजरेगा ये नया एक्सप्रेसवे
 

इसके साथ ही बता दें कि झांसी के पास बीडा नोएडा की तर्ज पर एक नया औद्योगिक शहर बन रहा है। इस वजह  से नए उद्योगों के आने से नए शहर और झांसी को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ना बेहद जरूरी हो गया है। इसके चलते जालौन से एरच के बीच यह नया लिंक एक्सप्रेस-वे (Link Expressway Jalaun to Erach) तैयार किया जा रहा है। इस पर तकरीबन 1300 करोड़ रुपये लागत आ सकती है।


अभी कितना हुआ नए एक्सप्रेसवे का काम
 

जानकारी के मुताबिक झांसी के जिन गांवों से होकर यह एक्सप्रेस-वे (UP expressways Updates)जाने वाला है, उनके नाम तय कर दिए गए हैं। इनमे कई गावों का नाम शामिल है। बता दें कि यह झांसी के गरौठा-गोगल, कुडरी, डुंडी, मलहेटा, अहरौरा, अंडोल, भदरवारा बुजुर्ग, मेढ़का, चक मेढ़का, स्किल बुजुर समेत लगभग कुल 63 गांव से होकर गुजरेगा। हालांकि अभी फिलहाल यह अंतिम रूप से तय नहीं किए गए हैं। अभी इसे रास्तों को लेकर ड्रोन सर्वे कराया जा रहा है। आशा है कि एक महीने में ड्रोन सर्वे पूरा हो सकेगा, जिसके बाद नए एक्सप्रेस-वे (UP New expressways) का रास्ता तय हो जाएगा। एक काम पूरा होते ही उसके दूसरे चरण का काम शुरू होगा।


इतनी होगी लिंक एक्सप्रेस की लंबाई
 

अगर लंबाई की बात करें रतो जालौन से एरच के बीच लिंक एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई (length of link expressway) 115 किलोमीटर हो सकती है। एरच से आगे यह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जाकर मिल जाएगा। जैसे ही ये परियोजना पूरी होती है तो इससे डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर के चित्रकूट और झांसी नोड में लग रहे रक्षा उद्योगों से जुड़े गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।  

इस नए एक्सप्रेसवे में सरकार को भारी निवेश की आशा है। इसके साथ ही नए लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway News)से बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी। इतना ही नहीं बुंदेलखंड में फार्मा पार्क पहले से बन रहा है। इससे कई जगहों का आवागमन आसान हो जाएगा।

कितने लेन का बनेगा नया एक्सप्रेसवे 
 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि यह लिंक एक्सप्रेस-वे शुरुआत में चार लेन (Four lanes in Link Expressway) का बनाया जा सकता है, लेकिन आगे चलकर इसे छह लेन तक विकसित किया जा सकता है और जमीन का अधिग्रहण भी इसी के अनुसार होगा। इसके जमीन अधिग्रहण पर तकरीबन 228 करोड़ रुपए खर्च हो सकता है। इसको लेकर सरकार ने कुछ धनराशि स्वीकृत कर दी है।

इन गांवों से होकर गुजरगा ये नया एक्सप्रेस-वे
 

ये नया लिंक एक्सप्रेवे 115 किलोमीटर लंबा  (New Link Expressway Length)हो सकता है और ये नया लिंक एक्सप्रेस-वे जिन 63 गावों से होकर गुजरेगा, उनमे रामनगर,पाली परासार, मवई गिर्द, बरगढ़, लकरा, अंबाबाय, गरौठा-गोगल, कुडरी, कलौथरा घाट, मुड़गांव, परासार, जैसारी कला, कलोथरा, सिमथरी, बिरथारी, मलहेटा, अंडोल, भदरवारा बुजुर्ग, नंदसिया, जुझारपुरा, रौतनपुरा, मेढ़का, डुंडी, अहरौरा, चक मेढ़का, देवरा, स्किल बुजुर्ग, नया केरा, लभेरा, गोरा, बिलाटी खेर, टेहरका, टहरौली शमशेरपुरा, सुरवई, परगाना, रावतपुरा, पथरेंदी, दिनेरा, फूलखिरिया, कल्याणपुरा स्टेट, मोंठ बरहेटा, डबरी, पुराचीर, मुसावली,  करगुवां, बरल, मोंठ खुर्द, निबि, खिरियाराम, नरी, मुडई, गंगावली, खिरिया पाली, आरी, कोट, रोनिजा, चंद्रा, अंबाबाय, सारमऊ, सिमरा, पुनावली कला, रक्सा, डगरवाहा, उरई-फूलपूरा, टिमरौन, गोरन, किशोरा, कोटरा, हिलगना का नाम शामिल हैं।
 

News Hub