home page

Vegetable Price: खुशखबरी! अब आसमान छू रहे प्याज-टमाटर के भाव से ना हो परेशान, सरकार ने लिया ये बड़ा एक्शन, इस दिन से गिरेंगे दाम

Vegetable price latest Update: मानसून का सीजन शुरू होते ही दिल्ली, कानपुर समेत देश के कई शहरों में टमाटर 70 से 90 रुपये किलो की रेट से बिकना शुरू हो गया है। आपको बता दें, इस महंगाई (tomato-onion price) की मार ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है। लोग यही सोच रहे हैं कि आखिर ये दाम कब कम होंगे। इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, इस बढ़ी कीमत पर (sabji ke bhav)सरकार भी अलर्ट हो गई है।  अब उम्मीद है कि हफ्तेभर में ये दाम कम हो जाएंगे। आइए विस्तार से जानते है इसके बारे में-
 | 
Vegetable Price: खुशखबरी! अब आसमान छू रहे प्याज-टमाटर के भाव से ना हो परेशान, सरकार ने लिया ये बड़ा एक्शन, इस दिन से गिरेंगे दाम

HR Breaking News, Digital Desk- बरसात शुरू होने के साथ एक बार फिर से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। इसमें प्याज-टमाटर (Tomato latest price) जैसी जरूरी चीज़ों ने तो रसोई का पूरा बजट ही बिगाड़ दिया है। यहां दिल्ली, कानपुर और कोलकाता सहित कई शहरों में टमाटर 70 से 90 रुपये किलो की रेट से बिक रहा है। लोग यही सोच रहे (Onion price hike) हैं कि आखिर ये दाम कब कम होंगे। इस बढ़ी कीमत पर सरकार भी अलर्ट हो गई है और आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए उपाय में जुट गई है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही ये कीमतें कम हो सकती हैं।

 

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी राज्यों से ताजा फसल जल्द ही बाजारों में आने वाली है, जिससे कीमतों में (vegetable latest price) कमी आने की उम्मीद है। मंत्रालय ने इसके साथ ही कहा है कि अच्छी बारिश के कारण प्रमुख सब्जियों की गर्मियों की बुवाई तेजी से बढ़ रही है।

Gold Price Today : सोना तोड़ेगा रिकॉर्ड, अब खरीदने में न करें देरी, जानिए कहां कितने बढ़ने वाले हैं रेट

 

इस वजह से बर्बाद हुई फसल
पिछले महीने, मानसून में देरी और तेज तापमान के बाद भारी बारिश ने सब्जियों की सप्लाई को कई जगह रोक दिया है। वैसे जून और जुलाई के महीने में टमाटर महंगे हो भी जाते हैं। हालांकि इस (latest tomato price) बार ये दाम बड़ी तेजी से बढ़े हैं और दिल्ली और आसपास के इलाकों में इन दिनों टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कारोबारियों का कहना है कि तेज लू के कारण टमाटर सहित कई सब्जियां (mandi ke taaja bhav) खेत में ही खराब हो गईं, जिस कारण इस बार ये इतना महंगा हो गया। उन्होंने कहा, ‘किसानों को कोई मुनाफा नहीं हो रहा, क्योंकि गर्मी के कारण फसल बहुत तेजी से खराब हो गई।

 

Tamatar ka bhav : टमाटर ने लगा दिए शतक, सातवें आसमान में पहुंची कीमतें, अब मिल रहा इतने रुपये किलो

 

वहीं दिल्ली की आजादपुर थोक मंडी के अधिकारी अशोक कौशिक ने कहा, ‘प्याज की सप्लाई खत्म हो गई है और फिलहाल सिर्फ हिमाचल प्रदेश से टमाटर की सप्लाई हो रही है।

हालांकि अब उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कीमतें जल्द ही कम होने की उम्मीद जताई है। मंत्रालय ने कहा कि आंध्र प्रदेश (latest vegetable price update) के चित्तूर और कर्नाटक के कोलार जैसी जगहों पर टमाटर की अच्छी फसल हुई है। बयान में कहा गया है कि कोलार में टमाटर चुनना शुरू हो गया है और कुछ दिनों में बाजार में दस्तक देने लगेगा। इसके बाद हफ्तेभर में ही कीमतें कम हो जाएंगी।