home page

Viral News : पति ने वाइफ को अपनी पार्टी में नहीं किया इनवाइट, फिर पत्नी ने मांग लिया तलाक, अब देने पड़ेंगे 9000 करोड़

पति पत्नी का रिश्ता एक नाजुक डोर से बंधा होता है। एक छोटी सी गलती की वजह से दोनों के बीच दूरियां आ जाती है। इस कहानी में भी कुछ ऐसा ही है। उद्योगपति दंपति की जिंदगी में दिवाली के दिन ऐसा तूफान आया कि सबकुछ तबाह हो गया। दरअसल, दिवाली के दिन उद्योगपति की बीवी ने तलाक मांग लिया। आइए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से....

 | 
Viral News : पति ने वाइफ को अपनी पार्टी में नहीं किया इनवाइट, फिर पत्नी ने मांग लिया तलाक, अब देने पड़ेंगे 9000 करोड़

HR Breaking News (ब्यूरो)। पति-पत्नी का रिश्ता एक बेहद नाजुक धागे से बंधा होता है. एक दूसरे के बीच कब किस के प्रति अविश्वास पैदा हो जाए, इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता. इस अविश्वास को पाटने में तो कई बार दशकों लग जाते हैं. लेकिन, जब इस रिश्ते में विश्वास हो तो यही धागा चट्टान की तरह अटूट हो जाता है.

 

आज की कहानी कुछ ऐसी ही है. यह एक वास्तविक कहानी है. इसके पात्र पूरी तरह से भारतीय हैं. एक-दो नहीं बल्कि तीन दशक के इस रिश्तों को विश्वास के डोर से सहारे संजोया गया था. लेकिन, एक दिन विश्वास टूट गया और सब कुछ चकनाचूर हो गया. सच्चाई यह है कि यह कहानी पूरी तरह से हमारे बीच की है.

 

इस कहानी में एक अरबपति हैं. वह अपनी पत्नी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं. पत्नी भी पति से बेइंतहा मोहब्बत करती है. दोनों एक दो नहीं पूरे 32 साल से एक दूसरे के साथ हैं. वह आठ साल एक साथ समय बिताने के बाद 1999 में शादी करते हैं. पति अपने पारिवारिक कारोबारों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाते हैं वहीं पत्नी पति के कारोबार में योगदान देने के साथ अपनी पसंद का भी काम करती हैं. वह पसंद के मुताबिक अपना कारोबार भी स्थापित कर लेती हैं. इस दंपति की दो बेटियां हैं, जो अब बड़ी हो चुकी हैं. लेकिन, इस खूबसूरत परिवार को एक झटके में किसी की नजर लग जाती है.

दरअसल, इस पूरी कहानी के मुख्य पात्र हैं देश के जानेमाने उद्योगपति गौतम सिंघानिया और उनसे अलग रह रहीं उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया. गौतम सिंघानिया प्रतिष्ठित रेमंड समूह के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वहीं नवाज मोदी एक एक्सपर्ट फिटनेस ट्रेनर हैं और दक्षिणी मुंबई में उनका जिम है. उनके पिता जाने माने वकील थे. पिता की तरह नवाज मोदी ने भी कानून की पढ़ाई की है, बावजूद इसके उन्होंने वकालत को अपना पेशा नहीं बनाया. वह फिटनेस पसंद हैं और उन्होंने इसी को अपना करियर बना लिया.

सबसे संभ्रांत परिवार में शुमार


यह परिवार मुंबई के सबसे संभ्रांत लोगों में से एक है. नवाज मोदी राजनीति और माया नगरी के सितारों के बहुत करीब हैं. वह फिटनेस पर लगातार अखबारों में कॉलम लिखती हैं. उन्होंने इस पर किताब भी लिखी है. देशभर में गौतम और नवाज के अलग होने की खबरें पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बन रही हैं. दिवाली के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में गौतम ने बताया कि करीब 32 साल के साथ बाद अब नवाज और उनके रास्ते अलग-अलग हो रहे हैं.

11,658 करोड़ की संपत्ति


गौतम सिंघानिया का रेमंड ग्रुप टेक्सटाइल और रियल स्टेट सेक्टर में कारोबार करता है. उनकी कुल संपत्ति 11,658 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक तलाक की प्रक्रिया के तहत नवाज मोदी ने गौतम से पूरी संपत्ति को चार हिस्सों में बांटने को कहा है. उन्होंने दोनों बेटियों के लिए हिस्सा मांगा है. सिंघानियां की दोनों बेटियां मां नवाज मोदी के साथ हैं. इस तरह नवाज ने बेटियों और खुद के लिए करीब 8743 करोड़ रुपये की मांग की है. इस पर गौतम राजी भी हो गए हैं.


क्या है तलाक की वजह?


दरअसल, यह पूरा विवाद दिवाली के दिन से शुरू हुआ था. अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें नवाज मोदी यह दावा कर रही हैं कि 12 नवंबर को उनके पति दिवाली की पार्टी कर रहे थे. वह भी उस पार्टी में शरीक होने गई थीं. लेकिन, सेक्युरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. मीडिया में ऐसा कहा जा रहा है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद ही दंपति ने तलाक का फैसला किया. वीडियो सामने आने के बाद गौतम सिंघानिया ने लिखा था कि इस बार की दिवाली पूर्व की तरह नहीं थी. वह और नवाज अलग हो रहे हैं लेकिन हम अपनी दोनों बेटियों निहारिका और निशा की जिम्मेदारी साथ-साथ उठाते रहेंगे.