home page

Post Office की FD में पैसा लगाने के लिए 4 विकल्प, लेकिन टैक्स बेनेफिट सिर्फ एक पर

Post Office  - पोस्ट ऑफिस में एफडी (Post Office FD) करने के चार ऑपशन हैं और सभी में ब्याज दरें आकर्षक है। एफडी (FD) के 4 विकल्प होने से इसमें लिक्विडिटी बेहतर है। लेकिन टैक्स का फायदा सिर्फ एक ही विकल्प में मिलता है। आइए नीचे खबर में जान लेते है इनके बारे में विस्तार से। 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- Post Office Fixed Deposit : पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्‍कीम (National Savings Time Deposit Account) यानी FD निवेश के लिए एक सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम है. यहां तक कि इसे बैंक एफडी की तुलना में भी ज्यादा सुरक्षित माना जाता है.

पोस्ट ऑफिस में एफडी (Post Office FD) करने के 4 विकल्प हैं और सभी में ब्याज दरें आकर्षक है. एफडी के 4 विकल्प होने से इसमें लिक्विडिटी बेहतर है. लेकिन टैक्स का फायदा सिर्फ एक ही विकल्प में मिलता है. जानते हैं इस बारे में डिटेल..... 

1 साल से 5 साल तक का विकल्‍प-

1 साल की एफडी: 6.9% सालाना ब्‍याज
2 साल की एफडी: 7.0% सालाना ब्‍याज
3 साल की एफडी: 7.1% सालाना ब्‍याज
5 साल की एफडी: 7.5​ % सालाना ब्‍याज

टैक्‍स बेनेफिट-

5 साल की एफडी में निवेश की गई 1.50 रुपये तक की राशि पर 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. लेकिन ब्याज से होने वाली कमाई 40 हजार या ज्यादा है तो टीडीएस कटेगा. सीनियर सिटीजन के लिए लिमिट 50 हजार है. 

पोस्ट ऑफिस TD: 5 साल में कितना फायदा-

जमा: 10 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज: 7.5 फीसदी
मेच्योरिटी पर रकम: 14,49,948 रुपये
ब्याज का फासदा: 4,49,948 रुपये

पोस्ट ऑफिस TD: 3 साल में कितना फायदा-

जमा: 10 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज: 7.1 फीसदी
मेच्योरिटी पर रकम: 12,35,075 रुपये
ब्याज का फासदा: 2,35,075 रुपये

पोस्ट ऑफिस TD: 2 साल में कितना फायदा-

जमा: 10 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज: 7.0 फीसदी
मेच्योरिटी पर रकम: 11,48,882 रुपये
ब्याज का फासदा: 1,48,882 रुपये

पोस्ट ऑफिस TD: 1 साल में कितना फायदा-

जमा: 10 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज: 6.9 फीसदी
मेच्योरिटी पर रकम: 10,70,806 रुपये
ब्याज का फासदा: 70,806 रुपये

स्कीम की खासियत और फायदे-

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit) में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश की सुविधा है.

इसमें सिंगल और ज्‍वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा है. ज्‍वॉइंट अकाउंट में 3 एडल्‍ट हो सकते हैं.

इस स्कीम की खास बात है कि एक निवेशक कई अकाउंट खुलवा सकता है.

कम से कम 1000 रुपये जमा करने पर किसी भी पोस्‍ट ऑफिस में अकाउंट खुल जाता है. अधिकतम जमा की लिमिट नहीं है.

इस स्कीम में 5 साल के लिए किए गए निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है.

अकाउंट को सिक्योरिटी के रूप में रखकर इसके बदले लोन भी ले सकते हैं.

गवर्नमेंट डिपॉजिट होने की वजह से कोई रिस्क नहीं रहता है.

एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में खाता ट्रांसफर कराया जा सकता है.

बैंक FD की तुलना में सुरक्षित-

यह बैंक FD की तुलना में सुरक्षित निवेश है, क्योंकि इसमें निवेशक की पूंजी और कमाए गए ब्याज पर सरकारी गारंटी मिलती है. वहीं, बैंक FD में आपको डिपाजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) के नियमों के हिसाब से पूंजी और ब्याज पर अधिकतम 5 लाख रुपये तक की रकम पर ही सुरक्षा मिलती है.