NCR में यहां बनाए जाएंगे 5 औद्योगिक सेक्टर और लॉजिस्टिक पार्क, 1500 करोड़ रुपये हुए जारी
Five Industrial Sectors : ग्रेटर नोएडा के पास पांच औद्योगिक सेक्टर और लॉजिस्टिक पार्क को विकसित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में प्राधिकरण हजारों करोड़ रुपये निवेश कर रहा है। रिपोर्ट में पता चला है कि प्राधिकरण औद्योगिक सेक्टर-10 के लिए 312 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा

HR Breaking News (ब्यूरो)। ग्रेटर नोएडा के नजदीक यमुना प्राधिकरण के पांच औद्योगिक सेक्टर के साथ टप्पल में विकसित होने वाले लॉजिस्टिक पार्क में फंड की कमी बाधा नहीं आएगी। इन योजनाओं के लिए जमीन खरीदने और सेक्टर के आंतरिक विकास के लिए शासन बिना ब्याज के 1779 करोड़ रुपये देगा। इसमें से 1500 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
यमुना प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में कई परियोजनाएं चल रही हैं। इसमें नोएडा एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, लॉजिस्टिक पार्क, अपैरल पार्क, टॉय पार्क और हैंडीक्राफ्ट पार्क आदि हैं। पॉड टैक्सी, रैपिड रेल आदि पर भी काम चल रहा है। इसमें प्राधिकरण हजारों करोड़ रुपये निवेश कर रहा है। उसे फंड की और जरूरत थी। इसके लिए प्राधिकरण ने शासन से संपर्क किया।
प्राधिकरण ने परियोजनाओं के लिए जमीन खरीदने और सेक्टर के आंतरिक विकास के लिए धन की मांग की। शासन ने इस मांग को मान लिया और 1779 करोड़ रुपये देने पर मुहर लगा दी। इसमें से 1500 करोड़ रुपये जारी कर दिए। यह धन 25 साल में लौटाना होगा। इसके लिए यमुना प्राधिकरण को कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
इन सेक्टर में जमीन खरीदी जाएगी यमुना प्राधिकरण औद्योगिक सेक्टर-10 के लिए 312 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा। इसके अलावा सेक्टर-7 में 283 हेक्टेयर और सेक्टर-28 में अभी 193 हेक्टेयर जमीन खरीदी जानी है। सेक्टर-29 और 32 में 258 हेक्टेयर और टप्पल में 172 हेक्टेयर जमीन खरीदी जानी है। शासन से मिला धन इन्हीं जमीन को खरीदने में लगाया जाएगा।
पहली बार प्राधिकरण को बजट मिला शासन ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में से पहली बार किसी प्राधिकरण को फंड जारी किया है। प्राधिकरण को शासन पैसा जारी नहीं करता है।
ये परियोजनाएं मूर्त रूप लेंगी
प्राधिकरण सेक्टर-10 में इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर और अन्य औद्योगिक भूखंड विकसित करेगा। सेक्टर-7 में वेयर हाउस एवं लाजिस्टिक और औद्योगिक भूखंड विकसित करेगा। इसके अलावा सेक्टर-28 और 32 में हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क और अपैरल पार्क विकसित करेगा। यहां पर विकास चल रहा है। यहां पर अभी कुछ जमीन खरीदी जानी है। इसी तरह टप्पल में लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जाना है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण होगा।
किसानों को अतिरिक्त मुआवजा मिल सकेगा
उत्तर प्रदेश शासन ने जमीन खरीदने और सेक्टर के आंतरिक विकास के लिए 1779 करोड़ रुपये दिए हैं। इससे यमुना विकास प्राधिकरण किसानों को 64.7 प्रतिशत का अतिरिक्त मुआवजा भी दे सकेगा।
-अरुणवीर सिंह, सीईओ, यीडा, ''पांच औद्योगिक सेक्टर और टप्पल में विकसित होने वाले लॉजिस्टिक पार्क के लिए जमीन खरीदने और सेक्टर के विकास के लिए शासन बिना ब्याज धन देगा। इसमें से 1500 करोड़ रुपये जारी हो गए हैं।
जमीन खरीदने के लिए कितना धन मिला
परियोजना/सेक्टर का नाम जमीन खरीदेंगे शासन से मिला फंड
सेक्टर-7 283 हेक्टेयर 438 करोड़ रुपये
सेक्टर-10 312 हेक्टेयर 484 करोड़ रुपये
सेक्टर-28 193 हेक्टेयर 300 करोड़ रुपये
सेक्टर-29 व 32 258 हेक्टेयर 401 करोड़ रुपये
टप्पल-बाजना 172 हेक्टेयर 155 करोड़ रुपये