FD पर 7 बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, भूल जाओगे म्यूचुअल फंड

HR Breaking News, Digital Desk- देश में वर्षों से निवेश के लिए बैंक एफडी को सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. पिछले डेढ़ वर्षों में बैंक फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई है. अगर आप भी किसी बैंक में एफडी कराने का मन बना रहे हैं तो हम आपको कुछ खास बैंकों के बारे में बता रहे हैं. ये बैंक फिक्स डिपॉजिट पर 9 फीसदी या उससे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं. हालांकि यह इंटरेस्ट रेट सीनियर सिटीजन्स के लिए है. बैंक सीनियर सिटीजन को नॉर्मल ग्राहकों के मुकाबले 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज देते हैं.
SBI, ICICI बैंक, HDFC बैंक और बाकी कई टॉप ऋणदाता बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम ग्राहकों से ज्यादा सीनियर सिटीजन को ब्याज दे रहे हैं. शीर्ष बैंकों की तरह ही स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) भी सीनियर सिटीजन को एफडी पर ज्यादा ब्याज दरों की पेशकश करते हैं. इसमें जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, फिनकेयर, इक्विटास, नॉर्थ ईस्ट, ईएसएएफ, सूर्योदय और यूनिटी जैसे स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल है.
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक-
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) सीनियर सिटीजन को 444 दिनों के लिए एफडी पर 9 फीसदी ब्याज प्रदान करता है. ये दरें 21 अगस्त 2023 से प्रभावी हैं.
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक-
2 साल से लेकर 3 साल से कम तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank) सीनियर सिटीजन 9 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक ये दरें 14 अप्रैल 2023 से प्रभावी हैं.
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक-
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) की बात करें, तो यह 750 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 9.11 फीसदी ब्याज दरें प्रदान कर रहा है. ये दरें 26 जुलाई 2023 से प्रभावी हैं.
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक-
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) सीनियर सिटीजन को 1095 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 9 फीसदी की आकर्षक ब्याज दर प्रदान कर रहा है. बैंक की ये दरें 15 अगस्त 2023 से प्रभावी हो गई हैं.
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक-
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (North East Small Finance Bank) 555 दिनों और 1111 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी (FD Rates) पर 9.25 फीसदी की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक ये दरें 6 जून 2023 से प्रभावी हो गई हैं.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक-
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) की बात करें, तो ये बैंक 2 और 3 साल में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 9 फीसदी और उससे ज्यादा का फायदा दे रहा है. बैंक की ये दरें 7 अगस्त 2023 से प्रभावी हैं. 15 महीने से 2 साल तक की एफडी पर 9 फीसदी और 2 साल से 3 साल तक की अवधि पर 9.10 फीसदी ब्याज का फायदा होता है.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक-
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) कुछ अवधियों पर 9.25 फीसदी और 9.50 फीसदी ब्याज दर प्रदान कर रहा है. ये दरें 11 अगस्त 2023 से प्रभावी हो चुकी हैं. 6 महीने से 201 दिनों तक की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 9.25 फीसदी ब्याज मिलता है, 501 दिनों की एफडी पर 9.25 फीसदी और 1001 दिनों की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 9.50 पीसदी ब्याज का लाभ मिलता है.