home page

UP के 72 विभागाें को 22 दिन में खर्च करने होंगे 15 हजार करोड़, सरकार ने दिए निर्देश

यूपी की सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी 72 विभागों को 22 दिन में 15 हजार करोड़ रुपये खर्च करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश विभागों की कंजूसी पर सरकार की चिंता को दर्शाता है। सरकार ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर कोई विभाग निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 | 
UP के 72 विभागाें को 22 दिन में खर्च करने होंगे 15 हजार करोड़, सरकार ने दिए निर्देश

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) : विभागों की कंजूसी पर शासन ने चिंता जताई है। सभी विभागों को ज्यादा से ज्यादा खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें 22 दिन में 15 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य दिया गया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने शुक्रवार को सभी 72 विभागों को निर्देश जारी किए हैं।(up government news)

शासन का मानना है कि पूंजीगत खर्च से अवस्थापना व विकास का रास्ता खुलता है, जिससे रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। इस वित्त वर्ष में पूंजीगत व्यय के लिए लगभग 1.47 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। कोषागार से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त तक पूंजीगत व्यय पर सिर्फ 23,348 करोड़ खर्च किए गए हैं जो इस मद के बजट का सिर्फ 23 फीसदी है। इतने कम खर्च पर शासन ने चिंता जताई है। क्योंकि कम खर्च का असर केंद्र से मिलने वाली विशेष मदद पर पड़ेगा(uttar pradesh new)

ये भी पढ़ें : रात के 11 बजे के बाद रंगीन हो जाती हैं Delhi की ये 8 जगहें, विदेशों से आते हैं लोग

(breaking news)पूंजीगत खर्च को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने राज्यों के लिए ये योजना जारी की है। इसके तहत 50 साल के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है। इस योजना के तहत यूपी को 17,939 करोड़ आवंटित किए गए हैं। इसमें से 11660 करोड़ रुपये राज्य को मिल चुके हैं। अब शेष राशि प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार को सितंबर तक पूंजीगत व्यय के लिए निर्धारित बजट में से 37,415 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे जबकि खर्च हुए हैं 23,348 करोड़। अब केवल 22 दिन बचे हैं और सरकार को करीब 15 हजार करोड़ रुपये खर्च करने हैं। 

ये भी पढ़ें : मात्र 14 हजार में मिल रहा iPhone 14, धड़ाधड़ हो रही बिक्री

इसके बाद ही केंद्र सरकार (central government) शेष 6 हजार करोड़ रुपये राज्य सरकार को जारी करेगी। इसे देखते हुए वित्त मंत्री ने कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग इस महीने आवंटित बजट का कम से कम 50 फीसदी हर हाल में खर्च करें।