7th Pay Commission: महंगाई भत्ता में 4 फीसदी नहीं इस बार होगी इतनी बढ़ोतरी, सरकार ने किया क्लियर, जुलाई के वेतन से मिलेगा लाभ

HR Breaking News, Digital Desk- महंगाई भत्ता (डीए) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी संभावित है। इसका लाभ एक करोड़ से अधिक केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स (DA hike update) को मिलेगा। इस बढ़ोतरी का लाभ जुलाई महीने के वेतन से मिलेगा। वेतन तथा पेंशन निर्धारण के जानकार एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी (dearness allowance hike) के अनुसार जुलाई 2023 में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता सूचकांक 402.336 अंक था।
12 महीनों का सूचकांक
अगस्त में 400.896, सितंबर में 396, अक्तूबर में 398.592, नवंबर में 400.608, दिसंबर में 399.744, जनवरी 2024 में 400.032, फरवरी में 400.896, मार्च में 400.032, अप्रैल में 401.472 तथा मई में (7th pay commission latest news) सूचकांक 402.912 अंक रहा। यदि जून में भी सूचकांक 402.912 अंक रहा तो इन 12 महीनों के सूचकांक का औसत 400.536 अंक होगा।
6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए आई गुड न्यूज, जानिए लेटेस्ट अपडेट
इस फॉर्मूले से बढ़ेगा डीए
इस आधार पर निर्धारित फार्मूले के तहत जुलाई महीने से डीएम 53.22 फीसदी होगा। चूंकि, न्यूनतम पूर्णांक ही (DA hike formula) देय होता है। इस तरह से जुलाई महीने से 53 फीसदी डीए संभावित है। अभी 50 फीसदी डीए मिल रहा है। ऐसे में जुलाई से डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी (dearness allowance news) संभावित है।
Bank of Baroda Loan Rate: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका
डीए में इतनी बढ़ोतरी
हरिशंकर तिवारी का कहना है कि जून महीने के सूचकांक में सात या इससे अधिक अंक की कमी होती है तो दो फीसदी डीए में बढ़ोतरी (basic salary hike) होगी। इसी तरह से 25 अंकों की वृद्धि होती है तो डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी होगी लेकिन एक महीने में सूचकांक में इतना अंतर आमतौर (7th pay commission update) पर नहीं होता। ऐसे में डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी संभावित है।