home page

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस दिन होगा DA में बढ़ौतरी का ऐलान

Dearness Allowance Hike Update : एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनसभोगियों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, 8वें वेतन आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी के बाद अब सरकार कर्मचारियों को डीए हाइक का तोहफा देने वाली है। सूत्रों के हवाले से हाल ही में खबर सामने आई है कि कर्मचारियों के डीए हाइक (DA Hike) की तारीख तय हो चुकी है। आईये नीचे खबर में जानते हैं - 

 | 
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस दिन होगा DA में बढ़ौतरी का ऐलान 

HR Breaking News - (7th Pay Commission DA Hike)। आठवें वेतन आयोग प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद से ही केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स काफी समय से महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार होली 14 मार्च की है और सरकार कर्मचारियों को होली से पहले डीए हाइक का तोहफा देगी। दरअसल, केंद्र सरकार बुधवार 12 मार्च को महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में वृद्धि की घोषणा कर सकती है। 


सरकार के इस फैसले से 1.2 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। बुधवार को कैबिनेट की बैठक होनी है, जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है। वैसे सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (dearness allowance) साल में 2 बार 1 जनवरी और 1 जुलाई में संशोधित करती है। सरकार इसकी घोषणा कभी भी करें लेकिन यह इन्हीं तारीख से प्रभावी माना जाता है।

महंगाई भत्ते में होगा इतना इजाफा - 

महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत में बढ़ौतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन में इजाफा होता है। DA/DR को AICPI आंकड़ों के आधार पर अपडेट किया जाता है। आखिरी बार साल 2024 जुलाई में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ौतरी की गई थी। जब इसे 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी किया गया। 


जिसका वर्तमान में कर्मचारियों को लाभ मिल रहा है। साल 2024 के दिसंबर तक के AICPI आंकड़े सामने आ चुके हैं। जिनके अनुसार इस बार महंगाई भत्ते में 2 फीसदी वृद्धि हो सकती है। इससे महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय बुधवार को PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। डीए हाइक को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आया है। 

कर्मचारियों की सैलरी में होगी बढ़ौतरी - 

यदि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 2 प्रतिशत बढ़ता है, तो सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic Salary Hike Update) में 360 रुपये की बढ़ौतरी होगी। अभी 53 प्रतिशत डीए के हिसाब से उसे 9,540 रुपये मिल रहा है, लेकिन 2 प्रतिशत बढ़ने पर यह 9,900 रुपये हो जाएगा। यदि महंगाई भत्ता (Dearness Allowance Hike) 3 प्रतिशत बढ़ाया जाता है, तो 540 रुपये बढ़कर कुल डीए 10,080 रुपये हो जाएगा। इससे कर्मचारियों की सैलरी में सीधा फायदा होगा।

कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग? 

वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का लाभ मिल रहा है। सरकार हर दस साल बाद नया पे कमीशन लागू करती है। आखिरी बार साल 2014 में 7वां वेतन आयोग गठित किया गया था इसकी सिफारिशें साल 2016 में शुरू हुई थी। उस हिसाब से 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल इस साल के दिसंबर महीने में समाप्त हो रहा है। ऐसे में सरकार जनवरी 2026 में 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission update) लागू कर सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी शर्तें और सदस्यों की जानकारी सरकार ने नहीं दी है।