home page

Bank Loan : इन दो बैंकों ने ग्राहकों को दे दिया तगड़ा झटका, लोन लेना हुआ और भी महंगा

इन दो Banks से Loan लेना और भी महंगा पड़ेगा। हालांकि ज्यादातर बैंक अपने fixed deposit पर ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं। लेकिन Banks से लोन लेना और भी महंगा हो गया है यानी Banks ने Loan पर लगने वाली ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। Check करें बढ़े हुए रेट।
 | 
Bank Loan : इन दो बैंकों ने ग्राहकों को दे दिया तगड़ा झटका, लोन लेना हुआ और भी महंगा

HR Breaking News : नई दिल्ली : PNB-ICICI Bank Hikes MCLR: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लगातार रेपो रेट में इजाफे के चलते ज्यादातर Bank अपने कर्ज की दरों को बढ़ा रहे हें।
भले ही महंगाई को नियंत्रित करने के लिए नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की गई हो, लेकिन इससे आम लोगों का बोझ बढ़ा है। अब पीएनबी और ICICI बैंक ने MCLR में फिर वृद्धि कर दी है।
सितंबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही यह महीना कई नए बदलावों को लेकर आया है. जहां आज से टोल टैक्स (Toll Tax) के दाम बढ़ा दिए गए हैं, तो वहीं देश के दो बड़े बैंकों (Banks) ने अपने ग्राहकों को पहली तारीख को ही जोरदार झटका दिया। है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और ICICI बैंक (ICICI Bank) ने MCLR में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. इसके बाद सभी तरह के लोन (Loan) महंगे हो जाएंगे और ईएमआई (EMI) का बोझ बढ़ जाएगा।


ये खबर भी पढ़ें : Sone Chandi ka Bhav : एक दिन में इतने गिर गए चांदी के भाव, सोना भी हुआ सस्ता! लूट लो मौका...


लोन की दरों में 0.5% की हुई बढ़ोतरी 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा करने के बाद से तमाम बैंकों ने एक नहीं बल्कि कई-कई बार कर्ज दरों में बढ़ोतरी की है. अब बात करते हैं पंजाब नेशनल बैंक की, तो बता दें PNB ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिग रेट्स यानी एमसीएलआर में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके बाद अधिकांश कंज्यूमर लोन महंगे हो गए हैं. नई दरें 1 सितंबर 2022 गुरुवार से लागू हो गई हैं. इस बढ़त के बाद एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 7.7 फीसदी हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Pharma Sahi Daam : इस सरकारी ऐप से मिलेंगी बिल्कुल सस्ती दवाएं, समझिए पूरा तरीका


चेक करें PNB की दरें

 
पंजाब नेशनल बैंक ने एमसीएलआर में जो 0.05 फीसदी की वृद्धि की है, उसके बाद एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर अब 7.65 फीसदी से बढ़कर 7.70 फीसदी हो गई है।
गौरतलब है कि ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज इसी अवधि के MCLR से जुड़े होते हैं. इसके अलावा तीन साल की अवधि के लिए यह दर 8 फीसदी हो गई है. एक माह, तीन माह और छह माह की अवधि के लोन पर एमसीएलआर अब 7.10 से 7.40 फीसदी के बीच होगी. जबकि, इस वृद्धि के बाद एक दिन की अवधि पर एमसीएलआर 7 फीसदी से बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Navratri Special : माता के दर्शनों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें शेड्यूल और बुकिंग स्टेटस


ICICI ने इतना बढ़ाया बोझ


PNB के अलावा ICICI Bank ने भी सभी टेन्योर के लिए अपनी एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. इस बैंक की नई दरें भी आज 1 सितंबर, 2022 से लागू हो गई हैं. आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एक महीने की एमसीएलआर दर 7.65 फीसदी से बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दी गई है।

इसके अलावा तीन महीने, छह महीने की अवधि पर एमसीएलआर को बढ़ाकर क्रमशः 7.80 फीसदी और 7.95 फीसदी कर दिया गया है. एक साल की एमसीएलआर 7.90 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी हो गई है. बीते महीने की शुरुआत यानी 1 अगस्त 2022 को ही आईसीआईसीआई बैंक ने एमसीएलआर में 15 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी।


कई और बैंकों का कर्ज हुआ महंगा


इन दो बैंकों के अलावा बैंक ऑफ इंडिया ने भी बीते मंगलवार को अपनी एमसीएलआर दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इस बैंक की नई दरें भी 1 सितंबर से ही लागू हुई हैं. BOI ने एक रात, छह महीने और एक साल के कार्यकाल की अपनी बेंचमार्क उधार दर में 5-10 आधार अंकों (BPS) की वृद्धि की है।

इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सभी अवधि के लिए MCLR दरें 0.2 फीसदी तक बढ़ा दी हैं. MCLR दर में इजाफे का सीधा असर सभी तरह के लोन पर पड़ता है और ये महंगे हो जाते हैं. इसके साथ ही EMI में भी इसके अनुसार बढ़ोतरी हो जाती है।


रिजर्व बैंक के फैसले का असर


reserve Bank  के द्वारा महंगाई पर नियंत्रण के लिए उठाए जाने वाले कदमों से कर्ज की दरों पर असर पड़ रहा है. दरअसल, मई और जून के बाद अगस्त महीने में भी RBI ने Policy पो रेट में वृद्धि की थी। इस तरह पिछले 4 महीने में अब तक रेपो रेट 1.40 फीसदी बढ़कर 5.40 फीसदी हो चुका है।
पहली बार मई में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया था। इसके बाद जून की बैठक में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ाया। अगस्त में फिर से रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ाया गया। इस तरह तीन बार में रेपो रेट को 1.40 फीसदी बढ़ाया जा चुका है।