home page

Bank Privatization: बिकने जा रहा ये बड़ा बैंक! सरकार की पूरी तैयारी, कहीं आपका खाता तो नहीं

Govt Bank Bank Privatization: निजीकरण पर तेजी से काम चल रहा है. पिछले द‍िनों सरकारी कंपन‍ियों के न‍िजीकरण के बाद अब सरकार बैंकों के प्राइवेटाइजेशन (Privatization) पर काम कर रही है. आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।
 
 | 
Bank Privatization:  बिकने जा रहा ये बड़ा बैंक! सरकार की पूरी तैयारी, कहीं आपका खाता तो नहीं

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।   सरकार के इस कदम पर देश में विरोध भी हो रहा है. इस बीच सरकार ने कई कंपनियों के लिए बोलियां भी मंगायी हैं. सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन  (Privatization) की प्रक्र‍िया भी चल रही है. स‍ितंबर में ही प्राइवेटाइजेशन  (Privatization) शुरू होने की उम्‍मीद है. इसके विरोध में हड़ताल भी हो रही है.


शॉर्ट लिस्टेड हुए दो सरकारी बैंक


सरकार बैंकिंग विनियमन अधिनियम में संशोधन करके पीएसयू बैंकों (PSU banks by amending the Government Banking Regulation Act) में विदेशी स्वामित्व पर 20 प्रत‍िशत की सीमा को हटाने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार, इनमें दो सरकारी बैंक शॉर्ट लिस्टेड भी हो चुके हैं.

Bank: दो सरकारी बैंकों के अचानक बड़े फैसले से ग्राहकों को तगड़ा झटका

मीडिया र‍िपोर्ट के अनुसार दो सरकारी अधिकारियों ने नाम नहीं प्रकाश‍ित करने की शर्त पर बतायसा क‍ि इस पर जल्‍द कैब‍िनेट की भी मुहर लग सकती है. सूत्रों ने बताया है कि सरकार सितंबर में दोनों में से कम से कम एक बैंक का प्राइवेटाइजेशन (Privatization) सुनिश्चित करना चाहती है.


जल्द ही आगे बढ़ने की उम्‍मीद


सरकार की तरफ से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्राइवेटाइजेशन (bank privatization 2022) पर तेजी से काम क‍िया जा रहा है. इंटर-मिनिस्ट्री परामर्श (Inter-Ministerial Consulting) भी अंतिम चरण में है.

Bank: दो सरकारी बैंकों के अचानक बड़े फैसले से ग्राहकों को तगड़ा झटका

इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही इसे पर आगे बढ़ा जाएगा. विधायी प्रक्रिया पूरी होने के बाद विनिवेश पर मंत्रियों का समूह निजीकरण के लिए बैंकों के नाम को फाइनल करेगा. इस फाइनेंश‍ियल ईयर के अंत तक बैंक के प्राइवेटाइजेशन (Privatization) से जुड़ी सभी काम पूरा कर ल‍िया जाएगा.


क्या है सरकार की योजना?


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी 2022 को फाइनेंश‍ियल ईयर के ल‍िए बजट पेश करते हुए IDBI के साथ दो सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन (Privatization)की घोषणा की थी. नीति आयोग (NITI Aayog) ने न‍िजीकरण के ल‍िए दो PSU बैंक को शॉर्टलिस्ट कर लिया है.

Bank: दो सरकारी बैंकों के अचानक बड़े फैसले से ग्राहकों को तगड़ा झटका

इसके साथ ही व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman)ने कहा था क‍ि चालू वित्त वर्ष में एक बीमा कंपनी के न‍िजीकरण का भी प्‍लान है.


पूरे मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारी का कहना है कि  निजीकरण के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक(Central Bank of India and Indian Overseas Bank) की उम्‍मीद जताई जा रही है. यानी इन दोनों बैंकों का निजीकरण होने की उम्‍मीद जताई जा रही है.