Business Idea :घर बैठे अपने पैसे को करें दोगुना, दौलत के भर जाएंगे खजाने

HR Breaking News : नई दिल्ली : आज कल लोगों में पैसा Invest करने की होड़ लगी हुई है। लेकिन पैसा Invest करने से पहले यह तय करना जरूरी है कि पैसा Invest कहा किया जाए।
आज के समय में Investment को लेकर तमाम तरह की बातें सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही हैं, जिसके कारण डिजिटल फ्राड के मामले भी बढ़ रहे हैं।
शेयर मार्केट में भी स्थिति अभी स्थिर नहीं दिख रही है। लेकिन कुछ ऐसे निवेश विकल्प हैं जिनमें पैसा लगाकर आप नौकरी और कारोबार के साथ-साथ पैसो से अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : DA बढ़ोतरी से पहले सरकार ने दी बड़ी सौगात, देखकर खुशी से झूम उठे कर्मचारी
ऐसे होगा पैसा दोगुना (That's how the money will double)
बाजार की स्थिति सहीं ना हो तो सुरक्षा की Guarantee के साथ अपने निवेश को दोगुना करने के लिए निवेशको को लंबा इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल उठता जरूर है कि आखिर आदमी को कौन सा निवेश का विकल्प चुनना चाहिए जो सुरक्षा के साथ है जल्दी पैसों को डबल कर दे।
ये खबर भी पढ़ें : Job Offer : कंपनी दे रही हर माह 8 लाख रुपये फिर भी नहीं मिल रहे कर्मचारी
म्यूचुअल फंड (mutual fund)
बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी का मानना है कि तमाम निवेश विकल्प पैसा मौजूद है जिनमें पैसा डबल किया जा सकता है। अगर बात पैसा डबल करने की करें तो म्यूचुअल फंड 4-5 साल में पैसा डबल कर देता है। पैसा निवेश करने से पहले आपको रिसर्च जरूर कर लेना चाहिए। क्योकिं म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अंदर आता है।
एनपीएस टायर -2 (NPS Tier-2)
अगर कुछ सुरक्षित निवेश के विकल्पों पर नजर डालें तो इनमें सावधि जमा, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र (केवीपी), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) टियर -2 जैसे विकल्पो का नाम सबसे ऊपर आएगा। इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश लगातार घटा है। अगर जुलाई की बात करें तो म्यूचुअल फंड और स्टॉक में केवल 8,898 करोड़ का निवेश हुआ है। यह आकड़ा पिछले 9 महीने में सबसे कम है।
पीपीएफ (PPF)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) भी निवेश का एक बेहतर विकल्प है। पीपीएफ में निवेश पर अभी सालाना 7.1 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है। इस ब्याज दर पर अगर पैसे को दोगुना करने की बात करें तो आपको 10.14 साल लगेगा।
फिक्स डिपॉजिट (fixed deposit)
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को तीसरी बार बढ़ाया है। रेपो दर को बढ़ाने के बाद लगभग सभी बैंको नें ब्याज दर को बढ़ाया है। बैंको ने एफडी पर भी ब्याज दर बढाया है। इस वक्त एफडी पर बैंक औसतन 6 फीसदी का ब्याज दे रहें हैं। इस ब्याज दर से आपका पैसा डबल होने में करीब 12 साल लग जाएंगे।
केवीपी (KVP)
सरकारी बचत स्कीम की बात करें तो किसान विकास पत्र भी निवेश के लिए बेहतर योजना है. इस पर सरकार अभी सालाना 6.9 फीसदी की दर से गारंटीड ब्याज दे रही है। ऐसे में निवेश का यह विकल्प 10.43 साल में आपके पैसे को दोगुना कर पाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)
अगर आप अपनी बेटी के नाम निवेश करते हैं और सुकन्या खात खुलवाते हैं तो बैंक आपका पैसा 9.4 साल में दोगुना कर देगा। सरकार अभी सुकन्या योजना पर सालाना 7.6 फीसदी की ब्याज दर दे रही है।
एनपीएस टायर 2 (NPS Tier 2)
नेशनल पेंशन स्कीम का टायर टू खाता किसी भी भारतीय के नाम पर खोला जा सकता है। इस खाते को निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में काम करने वाले प्रोफेशनल भी खोल सकते हैं। पिछले कुछ साल का रिकॉर्ड को गौर करें तो 50 फीसदी से ज्यादा निवेश इक्विटी में करने वाले फंडों ने इस खाते को 10 से 12 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस योजना में आपका पैसा 7.2 साल में दोगुना हो जाएगा।