Electronics Sale : सेल-सेल! Flipkart पर 80 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे ये इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स
HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): यदि आप इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स खरीदने का प्लान बना रहे हो तो आपके लिए बड़े काम की खबर है। आपको इससे बहुत बड़ा फायदा मिलने वाला है। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट(Flipkart) ने इलेक्ट्रॉनिक्स सेल शुरू कर दी है। इसमें आपको 80 फीसदी डिस्काउंट पर गैजेट्स या डिवाइस मिल रहे हैं।
इसे भी देखें : Flipkart पर भी मिलेंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर, आज से हो गया लॉन्च
इस सेल में स्मार्टवॉच, इयरफोन, टैबलेट, लैपटॉप या मोबाइल एक्सेसरीज, कैमरा जैसी कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शामिल हैं। यह सेल 6 जुलाई से शुरू हो गई है और 10 जुलाई तक चलेगी। फ्लिपकार्ट पर मिलने वाली डिवाइस पर यूजर्स को वारंटी और रिप्लेसमेंट जैसी सुविधा भी मिलेगी। अगर आप भी किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को खरीदने वाले हैं, तो एक बार फ्लिपकार्ट पर जरूर चेक कर लें। यहां से आप डिवाइस को सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं।
Callmate 65W अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट चार्जर
अगर आप एक मोबाइल चार्जर की तलाश में हैं तो कॉलमेट का चार्जर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। फ्लिपकार्ट से Callmate 65W अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट चार्जर खरीदने पर यूजर्स को 60 फीसदी की छूट मिल रही है। कॉलमेट चार्जर की कीमत 1,999 रुपये है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक सेल में यह चार्जर केवल 799 में मिल रहा है।
boAt Rockerz का हेडफोन
बोट हेडफोन की एक जानी-मानी कंपनी है। फ्लिपकार्ट पर boAt Rockerz 235v2/238 हेडफोन 69 फीसदी सस्ता मिल रहा है। अगर आपको एक हेडफोन चाहिए तो बोट का हेडफोन खरीदने पर 2091 रुपये बचाए जा सकते हैं। हेडफोन की कीमत 2,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक सेल में यह डिवाइस केवल 899 रुपये में मिल रहा है।
और देखें : Gem web Amazon और Flipkart से 10 फीसदी सस्ता सामान बेच रही ये सरकारी वेबसाइट
Fire-Boltt निंजा प्रो मैक्स स्मार्टवॉच
निंजा प्रो मैक्स स्मार्टवॉच 1.6 इंच की कलर LCD डिस्प्ले के साथ आती है। स्मार्टवॉच में स्मार्ट हेल्थ ट्रैकिंग और 27 स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। फ्लिपकार्ट पर यह डिवाइस 70 फीसदी की शानदार छूट के साथ 1,799 रुपये में मिल रही है। इसकी ऑरिजनल कीमत की बात करें, तो वॉटर रेसिस्टेंट फीचर से लैस स्मार्टवॉच का मार्केट प्राइस 5,999 रुपये है।
HOBINS 10000mAh पावर बैंक
बिजी शेड्यूल के बीच पावर बैंक की जरूरत हर किसी को पड़ती है। अगर आपको भी पावर बैंक की जरूरत महसूस हो रही है, तो हॉबिंस का पावर बैंक आपका काम आसान कर सकता है। फ्लिपकार्ट पर यह डिवाइस 70 फीसदी डिस्काउंट के साथ मात्र 599 रुपये में मिल रही है। हॉबिंस का पावर बैंक में 10000 mAh की सपोर्ट मिलती है। इसकी ऑरिजनल कीमत 1,999 रुपये है।
QUANTUM QHM224D ऑप्टिकल माउस
फ्लिपकार्ट से क्वांटम का QHM224D वायर्ड ऑप्टिकल माउस खरीदने पर यूजर्स को भारी बचत होने वाली है। क्वांटम ऑप्टिकल माउस खरीदने पर यूजर्स को 80 फीसदी का भारी-भरकम डिस्काउंट मिल रहा है। ऑप्टिकल माउस की ऑरिजनल कीमत 499 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में यह ऑप्टिकल माउस महज 99 रुपये में मिल रहा है।
