home page

Gold Investment : इसी महीने सोने ने बना दिया अमीर, निवेशकों की हुई चांदी

सोना और चांदी सिर्फ जेवरों के लिए ही नहीं बल्कि इन्वेस्टमेंट के लिए भी सबसे बेस्ट माना जाता है, एक महीने में गोल्ड ने इन्वेस्टरों को 4 पर्सेंट से भी ज्यादा का रिटर्न दिया।  आइये डिटेल में जानते हैं 

 | 
gold price today

HR Breaking News, New Delhi : सभी को उम्मीद थी कि सोने के दाम यूएस के एडवांस जीडीपी के डाटा आने के बाद 57 हजार के पार पहुंचेगा, लेकिन मंगलवार को ही सोने की कीमत ने 57 हजार के लेवल को पार लिया. यह लगातार दूसरा महीना है जब सोने की कीमत में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो डॉलर इंडेक्स में गिरावट और बजट में गोल्ड की इंपोर्ट ड्यूटी में कमी खबरों का असर सोने के दाम में देखने को मिल रहा है. एक्सपर्ट के अनुसार मई 2023 यानी अक्षय तृतिया तक सोने के दाम में पॉजिटिव रिटर्न देखने को मिल सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में सोने के दाम कितने हो गए हैं.

सोना 57 हजार रुपये के पार
देश के वायदा बाजार में सोने के दाम रिकॉर्ड 57 हजार के लेवल को पार कर गए हैं.
दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर सोने के दाम में 255 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी है.
जिसकी वजह से वायदा बाजार में सोने के दाम 57,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर है.
कारोबारी सत्र के दौरान के सोने के दाम मंगलवार को 57,125 रुपये पर पहुंचे.
57,125 रुपये प्रति दस ग्राम सोने के दाम का नया लाइफ टाइम हाई है.
वैसे आज सोना वायदा बाजार में 56,986 रुपये प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ था.
रिटर्न की बात करें तो सोने ने जनवरी के महीने में 3.83 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह लगातार चौथ महीना है जब सोने के दाम में पॉजिटिव रिटर्न देखने को मिला है.
यह लगातार तीसरा महीना है जब सोने की कीमत में 3.50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है.
बीते 10 सालों में यह चौथा मौका है सोने की कीमत में लगातार चार महीनों उससे ज्यादा महीनों तक पॉजिटिव रिटर्न आया है.


क्यों आ रही है तेजी?
डॉलर इंडेक्स में गिरावट आने की वजह से गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है.
मौजूदा समय में डॉलर इंडेक्स 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 101.81 अंकों पर है.
एक्सपर्ट के मुताबिक डॉलर इंडेक्स के 100 अंकों से नीचे आने का अनुमान है.
वहीं अमेरिका के एडवांस जीडीपी डाटा का भी इंतजार है जो 26 जनवरी को आ सकते हैं.
अमेरिका के चौथी तिमाही के एडवांस जीडीपी आंकड़ें 0.26 फीसदी तक नीचे आने का अनुमान है.
जिसकी वजह से भी सोने के दाम में पॉजिटिव नोट देखने को मिल रहा है.
दूसरी ओर अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड ने अपनी पॉलिसी रेट में मामूली तेजी के संकेत दिए हैं, जिसका असर भी है.


क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार डॉलर इंडेक्स में लगातार गिरावट की वजह से सोने के दाम में तेजी का रुख है. जिसके जारी रहने के संकेत है. उन्होंने बताया कि फेड पॉलिसी से पहले अमेरिकी जीडीपी के एडवांस आंकड़ें गोल्ड को और भी ज्यादा सपोर्ट करते हुए दिखाई दे सकते हैं. वहीं रिसेशन का माहौल और दूसरे ट्रिगर्स भी काम कर रहे हैं. गोल्ड में पॉजिटिव रिटर्न मई 2023 तक देखने को मिल सकता है.