home page

Gold Price: सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी भी टूटी, जानिए आज के ताजा रेट

Gold Price 25th January: चांदी के भी 80 हजार रुपये भाव पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. हालांक‍ि बुधवार को दोनों ही कीमत धातु के रेट में ग‍िरावट आई. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. आइए जानते है आज के ताजा भाव.
 
 | 
Gold Price: सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी भी टूटी, जानिए आज के ताजा रेट

HR Breaking News (ब्यूरो) : सोने की कीमत के एक द‍िन पहले नया र‍िकॉर्ड बनाने के बाद अब इसमें नरमी देखी जा रही है. मंगलवार को सोने की कीमत 57,322 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई थी.

इससे पहले अगस्‍त 2020 में सोने ने 56,200 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाया था. प‍िछले र‍िकॉर्ड से सोने में इस बार 1000 रुपये से भी ज्‍यादा की तेजी थी. शादी के सीजन में यद‍ि आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आज इसके रेट में हल्‍की ग‍िरावट आई है.

Business Idea : भूल जाइए नौकरी की चिंता, अच्छी कमाई के लिए शुरू करें 12 महीने डिमांड वाला ये बिजनेस


62 हजार तक चढ़ सकता है सोना


जानकारों का अनुमान है क‍ि आने वाले समय में सोने का रेट चढ़कर 62 हजार रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच सकता है. इसी तरह चांदी के भी 80 हजार रुपये भाव पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. हालांक‍ि बुधवार को दोनों ही कीमत धातु के रेट में ग‍िरावट आई. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है.


चांदी में भी ग‍िरावट


बुधवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर करीब 1 बजे सोना 109 रुपये की ग‍िरावट के साथ 56860 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया.

Business Idea : भूल जाइए नौकरी की चिंता, अच्छी कमाई के लिए शुरू करें 12 महीने डिमांड वाला ये बिजनेस

इसी तरह चांदी 69 रुपये की टूटकर 68473 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर पहुंच गई. इससे पहले मंगवार को बंद हुए कारोबारी सेशन में सोना 56969 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 68542 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.


सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी दोनों के रेट में ग‍िरावट देखने को म‍िली. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से बुधवार सुबह जारी की गई कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड करीब 190 रुपये की ग‍िरावट के साथ 57138 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी का रेट भी मंगलवार के मुकाबले 190 रुपये नीचे आ गया और यह 67947 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर कारोबार कर रही थी.

Business Idea : भूल जाइए नौकरी की चिंता, अच्छी कमाई के लिए शुरू करें 12 महीने डिमांड वाला ये बिजनेस


बगैर जीएसटी के बुधवार को कारोबार के दौरान 23 कैरेट वाले सोने का रेट 56909 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 52338 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 52854 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले मंगलवार को 24 कैरेट गोल्‍ड 57322 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 68137 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.