home page

Gold Rate : सोने-चांदी के रेट में बढ़ोतरी, चेक करें अपने शहर के ताजा रेट

सोना लेने वालों के लिए ये खबर जरूरी हो सकती है हम आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से सोने के रेट में कमी देखी गई थी लेकिन आज फिर से रेट में तेजी देखने को मिल रही है। सोना लेने से पहले अपने शहर के रेट एक बार जरूर चेक करें। 
 
 | 
 Gold Rate : सोने-चांदी के रेट में बढ़ोतरी, चेक करें अपने शहर के ताजा रेट

HR Breaking News : नई दिल्ली : सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में बढ़त दिख रही है। आज 24 कैरेट सोना 50865 रुपये पर खुला, जो सोमवार के बंद रेट से 95 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है। वहीं, चांदी भी 264 रुपये मजबूत होकर 52627 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।

 अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5389 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 22381 रुपये सस्ती है।


 ये खबर भी पढ़ें :Business Tips : साबुन बनाने के काम में है तगड़ी कमाई, सरकारी पैसे से कर सकते हैं बिजनेस, जानिए डिटेल


इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 50661 रुपये पर है। वहीं,  22 कैरेट 46592, जबकि 18 कैरेट 38149 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29756 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है। GST और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद ये हैं रेट

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद GST यानी 1525 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 52390 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 55235 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 60759 रुपये में देगा।


 ये खबर भी जानें :LPG गैस सिलेंडर में बड़ी गिरावट, जानिए अपने शहर के रेट 

23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57398 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से।  जबकि,  22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद GST के साथ यह 47989 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52788 रुपये का पड़ेगा।18 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 फीसद GST के साथ 39293 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 43222 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव  GST के साथ यह 30648 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33713 रुपये का पड़ेगा। 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है।  सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक IBJA  देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।