Guaranteed Income: 2 लाख के एकमुश्त निवेश पर जिंदगी भर मिलेगी 13200 रूपये पेंशन
![Guaranteed Income: 2 लाख के एकमुश्त निवेश पर जिंदगी भर मिलेगी 13200 रूपये पेंशन](https://hrbreakingnews.com/static/c1e/client/93802/uploaded/d6341e453705e6aac0aa9914fb099775.jpg)
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) बाजार के उतार-चढ़ाव का इस स्कीम में किए गए आापके निवेश पर कोई असर नहीं होता है. इसमें आपका पैसा पूरी तरह सेफ रहता है. MIS अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है. इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है. यानी, पांच साल बाद से आपको गारंटीड मंथली इनकम (guaranteed monthly income) होने लगेगी.
MIS Calculator: हर साल मिलेंगे 13,200 रु
MIS Calculator के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 2 लाख रुपये एकमुश्त जमा के साथ यह अकाउंट खुलवाता है तो उसे मैच्योरिटी के बाद अगले पांच साल उसे 13,200 रुपये सालाना की इनकम अगले पांच साल तक होगी. यानी, हर महीने आपको 1,100 रुपये मिलेंगे. इस तरह, आपको पांच साल में 66,000 रुपये कुल ब्याज मिलेगा. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की MIS पर अभी 6.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
1000 रु से खुलवा सकते हैं अकाउंट
POMIS स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये के निवेश से अकाउंट खुल सकता है. सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह अकाउंट खुलवाया जा सकता है. सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपए और ज्वाइंट अकाउंट 9 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं. MIS में ब्याज का भुगतान हर महीने होता है. पोस्ट ऑफिस (Post Office) मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है.
Post Office Scheme : 199 रूपए का मामूली सा निवेश, मिलेगा 3 लाख रिटर्न, जानें डिटेल
इसमें प्रीमैच्योर क्लोजर हो सकता है. हालांकि, डिपॉजिट की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही आप पैसा निकाल सकते हैं. नियमों के मुताबिक, अगर एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाएगा. अगर अकाउंट खुलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस किया जाएगा.
POMIS: के ये नियम भी जान लीजिए
- MIS में दो या तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट के बदले में मिलने वाली आय को हर मेंबर को बराबर दिया जाता है.
- ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं. सिंगल अकाउंट को भी ज्वाइंट अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं.
- MIS अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
- मैच्योरिटी यानी पांच साल पूरा होने पर इसे आगे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
- MIS अकाउंट में नॉमिनेशन की सुविधा है. इस स्कीम पैसा पूरी तरह सेफ होता है.
Post Office Scheme : 199 रूपए का मामूली सा निवेश, मिलेगा 3 लाख रिटर्न, जानें डिटेल
POMIS: किस तरह खुलेगा अकाउंट
MIS अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. आपको 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ देने होंगे. एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्य होंगे.
ये डॉक्युमेंट लेकर आपको पोस्ट ऑफिस जाकर पोस्ट ऑफिस (Post Office) मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) का फॉर्म भरना होगा. इसे आनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म भरने के साथ ही नॉमिनी का नाम भी देना होगा. यह खाता खोलने के लिए शुरू में 1000 रुपये कैश या चेक के जरिए जमा करना होगा.