How Make Crorepati: आपका अमीर बनना अब कोई नहीं रोक सकता!, ये तरीका अपनाकर महज 10 सालोें में ही बनें करोड़पति

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): हर किसी का करोड़पति (Crorepati) बनने का ख्वाब होता है, लेकिन कम ही लोगों का यह सपना साकार होता है. हालांकि, अगर योजना बनाकर सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट किए जाएं, तो करोड़पति बनने का सपना आसानी से पूरा किया जा सकता है। आज हम आपको आर्थिक जानकारों (Expert) के हवाले से ऐसा ही एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे मानकर अगर आपने अपनी जिंदगी में अपना लिया तो अगले 10 सालों में आपकी भी गिनती करोड़पतियों में होने लगेगी।
इसे भी देखें : कर्मचारी बेहद कम समय में बन जाएंगे करोड़पति, नौकरी के साथ आज ही शुरू करें ये काम
सावधानी पूर्वक खर्चा करें
बिजनेस टुडे की एक पाठक के सवाल के जवाब में एप्सिलों मनी के सीईओ(CEO of Epsilon Money ) अभिषेक देव ने करोड़पति कैसे बने ये बताया है. अभिषेक देव कहते है. निवेश को अनुशासन का भाग बनाने के लिए पहली पेमेंट से अच्छा कोई समय नहीं है. आने वाले समय में करोड़पति बनने के लिए अभी से पेमेंट के पैसे के एक हिस्से को निकल कर बचत करते जाए. सावधानी पूर्वक खर्चा करें. जरूरी चीज पर ही खर्च करें. बचत के पैसे को इक्विटी और बैलेंस फंड में एसआईपी करना शुरू कर दें.
SIP के पैसे को कैसे बढ़ा सकते हो
देव कहते है एसआईपी के लिया सही फंड का चुनाव के लिए आप इंवेस्टमेंट एडवाइजर या म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर से सहायता ले सकते है साथ ही उन्होंने बोला की हर वर्ष हमे इस बात को देखना चाहिए कि आप अब एसआईपी के पैसे को कैसे बढ़ा सकते हो. ऐसा करने से आपको इस बात कि जानकारी होगी. आप आज अपने लक्ष्य के हिसाब से सही दिशा में चल रहे है या नहीं .
और देखें : बेहद कम समय में करोड़पति बना देती है इस पेड़ की खेती
ऐसे 10 वर्षों में बने करोड़पति
अभिषेक कहते है कि यदि हर माह 45 हजार रुपए का निवेश किया जाए तो आप 10 वर्षो में आपको कुल 54 लाख रुपए मिल जाएंगे. आपको इसमें रिटर्न 12 प्रतिशत हुआ तो आपका निवेश बढ़ कर 1.04 करोड़ करोड़ रुपए हो जायेगा. उन्होंने बताया अनुशासन और सही चयन संपत्ति तैयार करने के लिए बेहद जरूरी है. अनुशासन के साथ किया गया निवेश आपकी करोड़ पति बनाने के लिए बेहद आवश्यक है