building material सरिया, सीमेंट, बजरी और क्रैशर के दामों में भारी गिरावट, जानिए अपने शहर के ताजा रेट
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, अगर आपको भी घर बनाना है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. घर निर्माण सामग्री के दामों में अब काफी कमी आई है. सरिया की कीमत में सबसे ज्यादा गिरावट आई है. दो सप्ताह में सरिया के रेट 4,500 रुपये प्रति टन तक टूट चुके हैं. इस साल मार्च और अप्रैल में सरिया के दाम आसमान पर पहुंच गए थे. देश के कई हिस्सों में सरिया 85 रुपये प्रति टन तक मिलने लगा था. अब इसका दाम गिरकर अधिकतम 59,000 रुपये रह गया है.
मानसून की एंट्री के साथ ही देश में निर्माण कार्य धीमा हो जाता है. बारिश के कारण निर्माण कार्य थमने से निर्माण सामग्रियों की मांग भी घट गई. इससे उनके भाव टूटने लगे हैं. सरिया के साथ ही सीमेंट और बजरी, क्रैशर जैसी अन्य निर्माण सामग्रियों के दामों में भी कमी आई है.
क्या है सरिया का रेट?
देश में सरिया की कीमत पर नजर रखने वाली वेबसाइट Ayronmart के अनुसार, पिछले दो सप्ताह में देश में सरिया की कीमतों में 4,500 रुपये प्रति टन की गिरावट आई है. फिलहाल देश में सबसे सस्ता सरिया पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मिल रहा है. यहां इसका रेट 47,300 रुपये प्रति टन है. वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरिया का भाव 59,300 रुपये प्रति टन है, जो देश में फिलहाल सबसे महंगा है.
नई दिल्ली में 27 जुलाई को सरिया का भाव 56,500 रुपये प्रति टन था. महाराष्ट्र के नागपुर में 27 जुलाई को सरिया का भाव 52,300 रुपये था. यहां दो सप्ताह में सरिया की कीमत 3,700 प्रति टन घट चुकी है. इसी तरह जयपुर में सरिया का भाव 55,000 रुपये प्रति टन और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 55,600 रुपये है. मध्य प्रदेश् के इंदौर में सरिया 53,700 रुपये और पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में 56,000 रुपये प्रति टन बिक रह है. गुजरात के भावनगर में सरिया का रेट वर्तमान में 56,000 रुपये प्रति टन चल रहा है. गौरतलब है कि इस भाव पर खरीददार को 18 फीसदी जीएसटी भी चुकाना होता है.
85 हजार हो गया था सरिया का रेट
आपको बता दें कि देश में सरिये के भाव अप्रैल महीने में उच्चतम स्तर पर पहुंए गए थे और देश के कई शहरों में सरिया का भाव 85 हजार रुपये प्रति टन हो गया था. फिर जून में कीमतों में भारी गिरावट आई और रेट 45 हजार रुपये प्रति टन हो गए. जून अंत में फिर से सरिया के रेट चढ़ने शुरू हुए. इसके बाद 10 जुलाई के बाद सरिया के दामों में फिर गिरावट शुरू हुई और तब से अब तक दाम करीब 4500 रुपये प्रति टन तक गिर चुके हैं.
