home page

Indian Bank ने FD की ब्याज दरों में किया बड़ा इजाफा, आज से नई दरें लागू

 जैसा की आप जानते हैं repo rate में बढ़ोतरी के साथ Indian Bank ने FD की ब्याज दरों में बड़ा इजाफा किया है जिससे लोगों को फायदा मिलेगा आइए खबर में जानते हैं  FD पर ब्याज दरों में  कितनी वृद्धि की गई है। 

 | 
Indian Bank ने FD की ब्याज दरों में किया बड़ा इजाफा, आज से नई दरें लागू

HR Breaking News : ब्यूरो : Indian Bank ने दो करोड़ रुपये से कम के fixed deposits पर ब्याज दर को बढ़ा दिया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई दरें 4 अगस्त 2022 से लागू हो गई हैं। संशोधन के बाद Indian Bank ने एक साल की maturity वाली  FD पर ब्याज दरों में वृद्धि की है। बैंक वर्तमान में 7 दिनों से लेकर 5 साल की FD  पर ब्याज दरों की पेशकश करता है।


 अब आम नागरिकों को 2.80 प्रतिशत से 5.60 प्रतिशत और senior citizens के लिए 3.30 प्रतिशत से 6.10 प्रतिशत तक का ब्याज देगा। साथ ही बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट, short term deposit और मनी मल्टीप्लायर पर 10 करोड़ से अधिक की राशि पर सालाना 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज देगा। इंडियन बैंक के अनुसार वर्तमान ब्याज दर एनआरई टर्म डिपॉजिट, टैक्स सेवर स्कीम और कैपिटल गैन स्कीम पर भी लागू होगी।


जानिए Indian Bank FD Rates 

इंडियन बैंक अब 7 से 29 दिन के एफडी पर 2.80 प्रतिशत और 30 दिन से 45 दिन के FD पर 3 प्रतिशत का ब्याज देगा। बैंक 45 से 90 दिनों के एफडी पर 3.25 प्रतिशत और 91 से 120 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50 प्रतिशत का ब्याज देगा। 121 से 180 दिनों के एफडी पर 3.75 प्रतिशत और 181 दिनों से 9 महीने के लिए बैंक 4 प्रतिशत का ब्याज देगा।


ये भी जानें :Repo Rate : RBI ने बढ़ाए रेपो रेट, आम आदमी को महंगाई का झटका, लोन की EMI बढ़ेगी 


इंडियन बैंक 9 महीने से लेकर 1 साल से कम की समयावधि के लिए 4.40 प्रतिशत और 1 साल से 5 वर्ष तक के एफडी पर 5.30 प्रतिशत का ब्याज देगा। वहीं ग्राहकों 1 से 2 साल तक के लिए FD  पर 5.40 प्रतिशत, 2 से 3 साल के लिए 5.50 प्रतिशत और 3 से 5 साल तक के लिए 5.60 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। इंडियन बैंक के अनुसार मौजूदा ब्याज दरें एनआरई टर्म डिपॉजिट, टैक्स सेवर स्कीम और कैपिटल गेन स्कीम टाइप बी (term deposit) 1988 स्कीम पर भी लागू होती है।


ये भी पढ़ें : Repo Rate: RBI ने लोन लेने वाले को दिया बड़ा झटका, अब बढ़ेगी आपकी इतनी EMI


repo rate में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा

इस बीच महंगाई से निपटने के लिए Reserve Bank Of India ने आज repo rate 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया। प्रमुख ब्याज दरों में RBI की वृद्धि के बाद सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन, रिटेल लोन के साथ एफडी पर भी ब्याज दरों को और बढ़ा सकते हैं।