Penni Stock : 1 रूपये के इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, 1लाख बन गए 6.39 करोड़
HR Breaking News : नई दिल्ली : इस कंपनी के बारे में तो आपने सुना ही होगा। यूपीएल लिमिटेड (UPL Limited) केमिकल इंडस्ट्री की एक लार्ज कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप ₹58,671.05 करोड़ है। UPL Limited के शेयरों ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है। यह शेयर पिछले 20 साल में 1 रुपये से बढ़कर 767 रुपये का हो गया। इस दौरान यूपीएल लिमिटेड ने 63,883.33% मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
यूपीएल लिमिटेड शेयर प्राइस हिस्ट्री(UPL Ltd Share Price History)
ये भी जानें :Jhunjhunwala पीछे छोड़ गए बेशुमार दौलत! जानिए कितनी कंपनियों में थी हिस्सेदारी, शेयर पर क्या पड़ेगा असर
NSE पर UPL Ltd के शेयर शुक्रवार को 767.80 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। 5 जुलाई, 2002 को स्टॉक की कीमत ₹ 1.20 थी। यानी इस दौरान करीबन 20 साल में शेयर ने 63,883.33% का multibagger returns दिया है। इस प्रकार, यदि किसी व्यक्ति ने 20 साल पहले UPL Ltd के शेयरों में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज इसकी कीमत ₹6.39 करोड़ होगी। पिछले पांच सालों में स्टॉक में 38.31% और पिछले वर्ष की तुलना में 6.79% की वृद्धि हुई है।
जानिए इस साल कितना मिला रिटर्न
ये भी पढ़ें : LIC Stock: अभी न बेचें LIC के शेयर, एक्सपर्ट बोले- करें होल्ड, देगा बंपर मुनाफा
इस साल 2022 में अब तक इस स्टॉक में 0.47% की तेजी आई है। पिछले 6 महीनों में स्टॉक में 9.04% और पिछले 1 महीने में 8.91% की तेजी देखी गई। एनएसई पर स्टॉक ने 4 मई 2022 को ₹848.00 के 52-सप्ताह के हाई और 23-जून-2022 को ₹607.50 के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ था। ₹767.80 के मौजूदा बाजार मूल्य पर स्टॉक 5 दिनों, 10 दिनों के ईएमए से नीचे लेकिन 20 दिनों, 50 दिनों, 100 दिनों और 200 दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) से अधिक पर कारोबार कर रहा है।
