home page

Powar Company : कर्ज में डूबी इस पावर कंपनी को खरीदने की रेस में अंबानी-अडानी, हरियाणा को करती है बिजली सप्लाई

दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही इस पावर कंपनी की किस्मत चमकने वाली है। क्योंकि इसको खरीदने के लिए अडानी और अंबानी दोनों की रेस में सबसे आगे हैं। जानिए पूरी डिटेल।
 | 
Powar Company : कर्ज में डूबी इस पावर कंपनी को खरीदने की रेस में अंबानी-अडानी, हरियाणा को करती है बिजली सप्लाई

HR Breaking News : नई दिल्ली : मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और गौतम अडानी की फर्म अडानी पावर के बीच एक कंपनी के अधिग्रहण को लेकर टक्कर होने की संभावना है।
दरअसल,  संकटग्रस्त थर्मल पावर उत्पादक लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड का अधिग्रहण करने के लिए दोनों ही कंपनियों ने बाध्यकारी बोलियां जमा की हैं। इसके अलावा पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने भी आरईसी लिमिटेड के साथ साझेदारी में बोली लगाई है। इस तरह, लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण की रेस में तीन कंपनियां शामिल हैं।


ये खबर भी पढ़ें : Honda कंपनी ने लॉन्च की एक और धाकड़ बाइक, जानिए क्या है खास

 
जानिए रिलायंस ने क्या दिया है Offer


सबसे अधिक पेशकश रिलायंस इंडस्ट्रीज का है। रिलायंस ने लगभग 1,960 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। वहीं, गौतम अडानी की अडानी पावर ने 1,800 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है। इसके अलावा पावर फाइनेंस-आरईसी कंसोर्टियम ने 3,400 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है।
बता दें कि लैंको अमरकंटक पावर फर्म कर्ज से जूझ रही है। भारी कर्ज की वजह से कंपनी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। इस कंपनी के अधिग्रहण के लिए पहले भी बोलियां जमा कराई गई थीं। इन कंपनियों में वेदांता ने 3000 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। ओपी जिंदल-प्रमोटेड जिंदल पावर लिमिटेड, ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज, ओकट्री कैपिटल और पीएफसी ने भी इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई थी।


ये खबर भी  पढ़ें : Share Market : इस दिग्गज बिजनेसमैन ने खरीद डाले इस कंपनी के 2.80 लाख शेयर, और दौड़ने लगा शेयर


हरियाणा को बिजली करती है सप्लाई


लैंको छत्तीसगढ़ में कोरबा-चांपा राज्य राजमार्ग पर कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजना संचालित करता है। इसने पहले चरण को चालू किया है जिसमें 300 मेगावाट की दो इकाइयां शामिल हैं।

यह मध्य प्रदेश, हरियाणा को बिजली की आपूर्ति करती है। दूसरे चरण का काम चल रहा है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक तीसरे चरण का भी प्रस्ताव है लेकिन काम अभी शुरू नहीं हुआ है।