home page

रूस ने किया बड़ा ऐलान ,GOLD से हटाया वैट ,सोना होगा सस्ता

HR BREAKING NEWS: नई दिल्ली रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले येलो मेटल को सुरक्षित निवेश के रूप में अधिक तरजीह देने के लिए सोने की खरीद पर लगने वाला वैल्यू-एडेड टैक्स(VAT) हटाने की घोषणा की है.
 | 
रूस ने किया बड़ा ऐलान ,GOLD से हटाया वैट ,सोना होगा सस्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
रूस यूक्रेन युद्ध का सोने की कीमत पर कितना असर पड़ेगा
युद्ध का सोने की कीमत पर कितना होगा असर
सोना चांदी कितना महंगा होगा
युद्ध के कारण क्या क्या मंहगा हो सकता है

सोना होगा सस्ता
वैट के हटाए जाने से सोना (Gold) पहले के मुकाबले सस्ता हो जाएगा. रूस (Russia) में सोना खरीदने पर पहले खरीद मूल्य का 20% वैट के रूप में देना होता था और जब ग्राहक सोने को बेचने जाते थे तो उन्हें वैट में गई रकम वापस नहीं मिलती थी.

 

यह भी जानिए


रूस ने बताई इस फैसले की वजह
इस प्रकार सुरक्षित निवेश (Safe Investment) के रूप में सोना महंगा था. रूस में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूबल काफी तेजी से गिरा है. रूस ने इसी कारण अमेरिकी डॉलर सहित कुछ विदेशी मुद्राओं (Foreign Currencies) की खरीद पर प्रतिबंध लगाया है, जिससे लोगों का रुझान रूबल (Russian Ruble) में निवेश की ओर बढ़े.

 

 


रूसी बचत को डॉलर में करते हैं निवेश 
रूस में लोग आमतौर पर अपनी बचत को डॉलर (U.S. Dollar) में निवेश करते हैं. पुतिन ने बुधवार को आदेश पारित कर 1 मार्च से येलो मेटल पर वैट हटा दिया ताकि निवेशकों (Investors) का रुझान डॉलर के बजाय येलो मेटल में ज्यादा रहे.

यह भी जानिए

रूस-यूक्रेन की लड़ाई का असर भारत और दुनिया के सोना चांदी के बाजार पर भी पड़ा है. जिसके चलते सोना चांदी के दामों में लगातार इजाफा होता जा रहा है.


रूस-यूक्रेन की लड़ाई का असर भारत और दुनिया के सोना चांदी के बाजार पर भी पड़ा है. जिसके चलते सोना चांदी के दामों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. छत्तीसगढ़ में सोने-चांदी की कीमतों में तेज़ी से उछाल नज़र आ रहा है, सोना 53, 500 प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,500 प्रति किलोग्राम पर पहुँच गया है. सराफा कारोबारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ने की संभावना है.


जानकारों का मानना है कि अगर वैश्चिव स्तर पर यहीं हालात बने रहे तो सोना चांदी के दामों में और तेजी आने की संभावना है. हालात और बिगड़े तो सोने की कीमत 60,000 रुपये के पार पहुंच सकती है. सिर्फ सोना चांदी ही नहीं अन्य व्यापार पर भी आपको इसका असर देखने को मिलेगा. जैसे कच्चे तेल के दामों में इजाफा हो सकता है इसलिए अगर स्थिति नहीं सुधरी तो इसका असर घरेलू पेट्रोल-डीजल के रेट पर पड़ भी सकता है

यह भी जानिए

Price Hike यूक्रेन युद्ध का रसोई पर पड़ा असर, गेहूं 44 रुपए एवं सरसों तोल 250 के पार

युद्ध ने बढ़ाए सोने के दाम
अगर नज़र डाले तो यूक्रेन के वैश्विक तनाव (Ukraine Russia conflict) का असर छत्तीसगढ़ के सराफा कारोबार पर भी दिख रहा है. सोना-चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके चलते शादी व्याह वाले घरों में लोगों के लिए सोने चांदी खरीदना बेहद मुश्किल हो जायेगा साथ ही बढ़ी हुई कीमतें आम जनता के जेब पर भी असर डालेगी.

 प्रदेश में सोने चांदी की कीमतों में तेज़ी से उछाल नज़र आ रहा है.  फरवरी के पहले सप्ताह में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना लगभग 49 हजार रुपए था. जो बढ़कर  53,500 प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,500 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी है. सोना एक दिन में 1,700 रुपए और चांदी 1,800 रुपए तक पहुँच चुका है.


आगे और बढ़ेगी कीमत
रायपुर के सराफा व्यापारियों का कहना है कि सोना-चांदी के दाम में बढ़ोतरी तो हुई है लेकिन ग्राहकी में कमी नहीं के बराबर आई है. ग्राहक आज भी अपने बजट और मांग के अनुरूप सोने और चांदी के जेवर खरीद रहे हैं. सराफा कारोबारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ने की संभावना है.

ग्लोबल इकोनॉमी (Global economy) के सामने क्रूड ऑयल क्राइसिस (Crude oil crisis) और बढ़ती महंगाई की दोहरी चुनौती है. हालात को देखते हुए निवेशक सुरक्षित निवेश की तरफ बढ़ रहे हैं जिसके कारण सोना-चांदी (Gold silver price) में भयंकर तेजी देखी जा रही है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 2000 डॉलर के पार पहुंच चुका है जो 19 महीने का उच्चतम स्तर है, जबकि डोमेस्टिक मार्केट में यह 53 हजार के पार है. महंगाई (Inflation) और कच्चे तेल की समस्या शॉर्ट टर्म में सुलझती हुई नहीं दिख रही है. ऐसे में क्या सोना अपने नए रिकॉर्ड पर पहुंच जाएगा, यह महत्वपूर्ण सवाल है. कोरोना काल में डोमेस्टिक मार्केट मे सोना 56200 के उच्चतम स्तर और इंटरनेशनल मार्केट में इसने 2075 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ था.

यह भी जानिए

दोपहर के 12.20 बजे इंटरनेशनल मार्केट में सोना 22 डॉलर की तेजी के साथ 1988 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आज कारोबार के दौरान इसने 2005 डॉलर के उच्चतम स्तर को छुआ. इस समय डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 986 रुपए की तेजी के साथ 53545 के स्तर पर और जून डिलिवरी वाला सोना 1159 रुपए की तेजी के साथ 54125 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इस साल MCX पर सोने में करीब 12 फीसदी का उछाल आ चुका है.


सोने में तेजी के प्रमुख कारण


कमोडिटी मार्केट के जानकारों का कहना है कि सोने में तेजी के तीन प्रमुख कारण हैं. पहला कारण है कि रूस और यूक्रेन के बीच विवाद बढ़ रहा है. दूसरा कारण ये है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस महीने इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी कर सकता है. अलग-अलग ब्रोकरेज का मानना है कि इस साल फेडरल 6-7 बार इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी करेगा. इसके अलावा क्रूड महंगा होने के कारण कमोडिटी मार्केट अपने चरम पर है. कमोडिटी में महंगाई के कारण रिटेल इंफ्लेशन पर भारी दबाव है. जेपी मॉर्गन का कहना है कि कच्चा तेल इस साल के अंत तक 185 डॉलर तक पहुंच सकता है. इससे कमोडिटी मार्केट में तेजी और बढ़ेगी और इंफ्लेशन में भी उछाल आएगा.

56200 के पार हो सकता है सोना
कमोडिटी मार्केट के जानकारों का कहना है कि अगर गोल्ड 1970 डॉलर के ऊपर बना रहता है तो आने वाले समय में यह 2075 डॉलर के ऑल टाइम हाई को पार कर जाएगा. डोमेस्टिक मार्केट में सोना 56200 के स्तर को पार करेगा. रेलिगेयर ब्रोकिंग के कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट सुगंधा सचदेवा ने कहा कि सोने में तेजी के कई प्रमुख कारण हैं. यूक्रेन के साथ विवाद बढ़ गया है. रूस पर नए सिरे से पाबंदियां लगाई जा रही है. महंगाई चरम पर है. कच्चे तेल और कमोडिटी में तेजी के कारण महंगाई पर दबाव और बढ़ गया है. ऐसे में सोने में तेजी के तमाम संकेत दिखाई दे रहे हैं. आईआईएफएल सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि गोल्ड ने 2000 डॉलर का स्तर पार कर लिया है. अब यह बहुत तेजी से 2050 डॉलर के स्तर की तरफ बढ़ रहा है.