Share Market : कुछ ही दिनों में 50 प्रतिशत चढ़ गया इस कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट की राय, और भी बढ़ेगा

HR Breaking News : नई दिल्ली : सरकारी कंपनी Coal India लिमिटेड (CIL) के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 50 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 150 रुपये से बढ़कर 220 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
शेयर बाजार के Expert का कहना है कि सरकारी कंपनी के शेयरों में 40 पर्सेंट की तेजी और देखने को मिल सकती है। Coal India लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट जून 2022 तिमाही में 179 पर्सेंट बढ़कर 8330 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 39 पर्सेंट बढ़कर 35092 करोड़ रुपये रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : Share market return ये शेयर देगें धुआँधार रिटर्न , आज ही करें लिस्ट में शामिल
ICICI सिक्योरिटीज ने दिया Target
घरेलू ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने कोल इंडिया के शेयरों को 294 रुपये का Target दिया है। यानी, मौजूदा स्तर से कंपनी के शेयरों में करीब 35 पर्सेंट का उछाल आ सकता है।
इसके अलावा, कंपनी की डिविडेंड यील्ड करीब 8 पर्सेंट की है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि थर्मल पावर की ऊंची डिमांड, हाई इंटरनेशनल कोल प्राइसेज और डोमेस्टिक कोयले की डिमांड में बढ़ोतरी की वजह से Coal India का परफॉर्मेंस अच्छा बना रहेगा। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक Report में कही गई है।
ये खबर भी पढ़ें : Share Market : अरे बाप रे! 3800% बढ़ा इस कंपनी का मुनाफा, शेयर जा सकते हैं 2800 रुपए के पार
Centrum Broking ने दिया इतना Target
घरेलू ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ब्रोकिंग ने कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के शेयरों को 306 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि Coal India री-रेटिंग कैंडिडेट है।
brokerage house प्रभुदास लीलाधर ने कोल इंडिया के Shares के लिए 255 रुपये का Target प्राइस दिया है।
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया के शेयरों के लिए 250 रुपये का टारगेट दिया है।
पिछले 1 महीने में कोल इंडिया के शेयरों में करीब 16 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, एक साल में कोल इंडिया के शेयर 56 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं।