home page

Share Market : इस 2 रुपए के शेयर ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, अब भी है खरीदना का टाइम

शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए आज हम लेकर आए है एक ऐसा शेयर जिसे अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया। शेयर इतना तेजी से बढ़ा की 700 प्रतिशत रिटर्न दे दिया। एक्सपर्ट के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये शेयर अभी और बढ़ेगा इसलिए अब भी इसे खरीदने का टाइम है।
 | 
Share Market : इस 2 रुपए के शेयर ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, अब भी है खरीदना का टाइम

HR Breaking News : नई दिल्ली : पिछले एक साल में 3 रुपये से कम के इन 7 स्टॉक्स ने 700 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। वह भी तब शेयर बाजार का हाल बेहाल है। एक साल में ये Penny Stocks 327 फीसद से 721.01 फीसद तक उछला है।
Multibagger Penny Stock: पिछले एक साल में 3 रुपये से कम के इन 7 स्टॉक्स ने 700 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। वह भी तब शेयर बाजार का हाल बेहाल है। एक साल में ये Penny Stocks 327 फीसद से 721.01 फीसद तक उछलकर अपने निवेशकों की झोली भर दिए हैं। इनमे जेनिथ बिड़ला, इंपेक्स Impex Ferro Tech, Stampede Capital (DVR), प्रकाश स्टील, कावेरी टेलीकॉम जैसी कंपनियों के शेयर प्रमुख हैं।
पिछले एक साल के प्रदर्शन की बात करें तो जेनिथ बिड़ला ने 721.05 फीसद की उड़ान भरी।  एक साल में यह 95 पैसे से 7.80 रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि पिछले एक हफ्ते में यह 21.61 फीसद टूटा है। जबकि, एक महीने में 22.83 फीसद चढ़ा है। अगर पिछले 3 साल के प्रदर्शन की बात करें तो यह अपने निवेशकों को 1633 फीसद का रिटर्न दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : इस IPO में पैसे लगाने वाले हुए मालामाल, शेयर हो गए पांच गुना, खरीदने का अब भी शानदार मौका


मल्टी बैगर पेनी स्टॉक की लिस्ट में दूसर नाम 


मल्टी बैगर पेनी स्टॉक की लिस्ट में दूसर नाम Impex Ferro Tech का है। यह स्टॉक पिछले एक साल में 1.20 रुपये से 9.85 रुपये तक का सफर तय किया है। इस दौरान इसमें 720.83 फीसद की उछाल दर्ज की गई। यह सटॉक अभी पिछले 52 हफ्ते के हाई 16.05 रुपये से करीब-करीब आधे रेट पर मिल रहा है।
पिछले एक हफ्ते में इसके प्रदर्शन की बात करें तो यह भी 21.51 फीसद टूटा है।, लेकिन एक महीने में इसने करीब 24 फीसद और तीन महीने में 515 फीसद का तगड़ा रिटर्न दिया है। अगर 3 साल के प्रदर्शन की बात करें तो इसने 1870 फीसद का भारी भरकम रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का लो 85 पैसा है।

ये खबर भी पढ़ें : दाव लगाने का सुनहर मौका! एक्सपर्ट का दावा ये शेयर जाएगा 1000 रुपए के पार


कितन बढ़ा


इनके अलावा Stampede Cap (DVR) एक साल में 350.00 फीसद चढ़ चुके हैं। वहीं, Godha Cabcon & Insulation में 341.49 फीसद की उछाल आई है। बुधवार को यह 8.30 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का हाई 29.75 रुपये और 1.61 रुपये है। जबकि, SAB Events & Governa बुधवार को 8.70 रुपये पर बंद हुआ। यह भी पिछले एक साल में 335.00 फीसद उछल चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 23.25 रुपये है और लो 1.90 रुपये।
वहीं, Prakash Steel बुधवार को 4.95 रुपये पर बंद हुआ। यह भी पिछले एक साल में 330.43 फीसद का रिटर्न दे चुका है। अगर Kavveri Telecom की बात करें तो यह भी बुधवार को 7.70 रुपये पर बंद होकर 327.78 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 18.25 रुपये और लो 1.70 रुपये है।