Sona: सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, बस इन 5 दिनों में कर सकते हैं खरीदारी
HR Breaking News, New Delhi: यदि आप सस्ता सोना खरीदने के बारे मे सोच रहे हो तो हम आपके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आएं हैं. दरअसल, RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड(sovereign gold bond) बेचने की योजना के दूसरी सीरीज की घोषणा कर दी है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को खरीदने के लिए विंडो 22 अगस्त 2022 से 26 अगस्त 2022 तक खुली रहेगी. RBI ग्राहकों को दूबारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने का मौका दे रही है. RBI इस स्कीम को 'सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23' की सीरिज 2 के अंतर्गत लाएगी. बॉन्ड खरीदने की पहली सीरीज 20 जून 2022 से 23 जून 2022 तक खुली थी.
इसे भी देखें : SBI में अब लोन लेना हो गया और भी महंगा, जानें ब्याज दरों में कितना हो गया इजाफा
कीमतों की नहीं हुई है घोषणा
22 अगस्त से यह सॉवरेन बॉन्ड स्कीम शुरू हो जाएगी. अगले सप्ताह से शुरू होने वाली सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज के लिए RBI ने कीमतों की घोषणा नहीं की है. रिजर्व बैंक ने पहली सीरीज में इश्यू प्राइस 5091 रुपये प्रति ग्राम तय किया था. सोने को ऑनलाइन खरीदने पर ग्राहको को प्रति ग्राम 50 रुपये की अतिरिक्त छूट मिली थी जिससे इसकी कीमत 5041 रुपये प्रति ग्राम हुई थी.
कितना कर सकते हैं इनवेस्ट
RBI सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड केवल निवासी भारतीय, अविभाजित हिंदू परिवार, न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाएं को ही खरीदने की अनुमति देती है. नियम के अनुसार कोई भी इंडीविजुअल निवेशक एक साल में 4 किलोग्राम सोने के बॉन्ड से अधिक नहीं खरीद सकता है. व्यक्तियों के अलावा ट्रस्ट या संस्थाएं एक साल में 20 किलोग्राम के बॉन्ड से अधिक की खरीदारी नहीं कर सकती हैं.
ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी छूट
डिजिटल माध्यम से गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिये आवेदन करने और भुगतान करने पर निवेशको को छूट मिलेगा. RBI के अनुसार ऑनलाइन खरीद पर 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलेगी. बॉन्ड के निवेशकों को निर्धारित मूल्य पर सालाना 2.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा. यह ब्याज निवेशको को छमाही आधार पर दिया जाएगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को होल्ड करने का समय 8 साल का होगा. 5 साल के बाद कोई भी इनवेस्टर बॉन्ड को बेंच सकता है. बॉन्ड के लिए मैच्योरिटी पीरियड 8 साल का है तो वहीं 5 साल का लॉक इन अवधि है.
और देखें : SBI ने आजादी अमृत महोत्सव पर की खास FD स्कीम लांच, ग्राहकों को मिलेगा मोटा मुनाफा
कहां खरीदें गोल्ड बॉन्ड
निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड(sovereign gold bond) को स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, भारतीय पोस्ट ऑफिस(Post Office) और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से खरीद सकते हैं. बॉन्ड को NSE और BSE के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है. आप जितनी यूनिट गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं उतना पैसा आपके डिमैट एकाउंट(Demat Account) से कट जाता है.
