home page

Sone Chandi ka Bhav : एक दिन में इतने गिर गए चांदी के भाव, सोना भी हुआ सस्ता! लूट लो मौका...

Sona और Silver के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अगर Gold और Silver खरीदना है तो इस शानदार मौके का फायदा जरूर उठा लें। शायद आने वाले दिनों में ये मौका आपको कभी न मिले। चेक करें ताजा भाव।
 
 | 
Sone Chandi ka Bhav : एक दिन में इतने गिर गए चांदी के भाव, सोना भी हुआ सस्ता! लूट लो मौका...

HR Breaking News : नई दिल्ली : Gold Price Silver Rate Latest Updates : दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को Gold 195 रुपये टूटकर 50,723 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में Gold का भाव 50,918 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
नई दिल्ली. अगर आप Gold या Silver (Gold-Silver) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को Gold -Silver के Rates में गिरावट दर्ज की गई है।
दस ग्राम Gold सस्ता होकर 50,723 रुपये का हो गया है. एक किलो Silver के Rates भी कम हो गए हैं और अब यह 52,819 रुपये में बिक रही है. HDFC securities (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है।


ये खबर भी पढ़ें : RBI Rule : एटीएम मशीन में पैसा अटक रहा है तो ये तरीका अपनाएं कभी नहीं आएगी दिक्कत


चेक करें आज के Gold के भाव


दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को Gold 195 रुपये टूटकर 50,723 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 50,918 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

ये खबर भी पढ़ें : Fasal Bima Yojna : नए रूप में आएगी PM फसल बीमा योजना, चेक कर लें पूरी डिटेल

Silver के Rates चेक करें


इस दौरान Silver की कीमत भी 863 रुपये लुढ़़ककर 52,819 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में Silver 53,682 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें : Account Holders : इन 17 बैंकों में खाता है तो जान लें ये बड़ा अपडेट, दिवाली से पहले आने वाला है डूबा हुआ पैसा

मिस्ड कॉल से जानें सोने का भाव


गौरतलब है कि आप इन Rates को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर Missed Call देना है और आपके फोन पर message आ जाएगा, जिसमें आप latest rates चेक कर सकते हैं।


ज्वेलरी के निर्यात में भी गिरावट


बता दें कि देश का जेम्स और ज्वेलरी निर्यात जुलाई में एक साल पहले के समान महीने की तुलना में मामूली घटकर 24,913.99 करोड़ रुपये रह गया।

जेम्स एंड Jewelery export प्रमोशन council यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने गुरुवार (25 अगस्त, 2022) को यह जानकारी दी. एक साल पहले समान महीने में James और Jewelery निर्यात 25,157.64 करोड़ रुपये रहा था।

News Hub