home page

Aaj ka sone ka bhav : फिर से सातवें असामान में पहुंचे सोने के भाव, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक करें 10 ग्राम गोल्ड के भाव

Gold-Silver Price Today : पिछले कई दिनों से सोने चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। लेकिन अब एक बार फिर सोने चांदी की रेट में जरबदस्त उछाल आया है। अगर आप सोना चांदी के गहनों की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो ज्वैलर्स की दुकान पर जाने से पहले आज का ताजा भाव जरूर चेक कर लें।

 | 

HR Breaking News, Digital Desk : सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में लगातार उतार-चढ़ाव तो लगा रहता है। अगर पिछलें कुछ दिनों की कीमतों की बात की जाए तो इनमें हल्की गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से सोने की कीमतों में गुरुवार को बढ़त देखने को मिली है। घरेलू वायदा बाजार में भी सोना बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा है। 


जानकारी के लिए बता दें कि MCX  एक्सचेंज (MCX Exchange gold price) पर गुरुवार सुबह 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.31 फीसदी या 203 रुपये की बढ़त के साथ 66,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 0.24 फीसदी या 159 रुपये की बढ़त के साथ 67,103 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। निवेशक इस समय अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। इससे यूएस फेड पॉलिसी को लेकर कुछ संकेत मिल सकते हैं।

चांदी के भाव में आया उछाल


सोने की कीमतें (silver price today) तो बढ़ ही रही है लेकिन इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी गुरुवार सुबह तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.24 फीसदी या 178 रुपये की बढ़त के साथ 74,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वैश्विक बाजार में भी चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है।

सोने की वैश्विक कीमतें


अगर वैश्विक बाजार (global market) की बात की जाए तो आज सुबह सोने की हाजिर और वायदा दोनों कीमतों में (gold price today) तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.13 फीसदी या 2.80 डॉलर की बढ़त के साथ 2215.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.04 फीसदी या 0.78 डॉलर की बढ़त के साथ 2195.57 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक दाम


बता दें कि चांदी की वैश्विक कीमतों (global silver prices) में भी गुरुवार सुबह बढ़त देखने को मिली। चांदी का वैश्विक वायदा भाव गुरुवार सुबह 0.11 फीसदी या 0.03 डॉलर की बढ़त के साथ 24.78 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.15 फीसदी या 0.04 डॉलर की बढ़त के साथ 24.69 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।