home page

Noida के पास 6554 हेक्टेयर में बसेगी Aerotropolis City

NOIDA में जल्दी ही Aerotropolis City बनने जाए रही है और ये सपनों का शहर 6554 हेक्टेयर में बसेगा और इस शहर में स्कूल, कॉलेज, इत्यादि बनेगे | आइये जानते हैं कब से शुरू होगा इस शहर का काम 

 | 
Noida के पास 6554 हेक्टेयर में बसेगी Aerotropolis City 

HR Breaking News, New Delhi : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के पास 6,554 हेक्टेयर में एयरोट्रोपोलिस सिटी विकसित की जाएगी। इसमें घर, ऑफिस, उद्योग, स्कूल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सब कुछ होगा। यह सिटी एयरपोर्ट के नजदीक होगी, इसलिए यहां हाइराइज इमारतें नहीं बनेंगी। यह अपनी तरह का अलग तरह का शहर होगा।

यमुना विकास प्राधिकरण के बोर्ड ने मास्टर प्लान-2041 को मंजूरी दे दी है। मास्टर प्लान में नोएडा एयरपोर्ट के पास एयरोट्रोपोलिस सिटी विकसित करने का प्रावधान किया गया है। एरोट्रोपोलिस का बुनियादी ढांचा, भूमि उपयोग एवं अर्थव्यवस्था एयरपोर्ट पर केंद्रित होगी। दिल्ली की एयरोसिटी की तर्ज पर इसका विकास होगा, लेकिन यह उससे काफी बड़ी और अलग होगी।

1 October से बदल जायेंगे नियम, Birth certificate से होंगे सारे काम

यमुना विकास प्राधिकरण इसे विश्वस्तरीय सुविधायुक्त बनाएगा। एयरोट्रोपोलिस सिटी में आवासीय, औद्योगिक, कॉमर्शियल और संस्थागत गतिविधियां एकसाथ होंगी। इसमें लॉजिस्टिक गतिविधियां, मनोरंजन, व्यावसायिक क्षेत्र, वाणिज्यिक और अन्य सहायक गतिविधियां शामिल होंगी।

पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर

इस शहर में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया जाएगा। बारिश के पानी को रिचार्ज करने के लिए भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य होंगे। यहां 81 हेक्टेयर में वाटर बाडी विकसित की जाएंगी। यह शहर एयरपोर्ट के नजदीक होगा, इसलिए यहां भूतल पर अधिक विकास की अनुमति मिलने की उम्मीद है। यह शहर एयरपोर्ट के बगल में और यमुना एक्सप्रेसवे के करीब होगा।

1 October से बदल जायेंगे नियम, Birth certificate से होंगे सारे काम

ये गतिविधियां होंगी

इस शहर में इनोवेशन सेंटर, टेक ऑफिस, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, आरएनडी सेंटर, शॉपिंग सेंटर, वेयर हाउस, होटल, सिविल अपार्टमेंट, रिक्रेशनल ग्रीन, एंटरटेनमेंट हब आदि होगा। एयरपोर्ट और शहर-साइड विकास के मुख्य घटक में कार्यालय पार्क और कार्यालय गलियारे होंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं पर भी फोकस

एयरपोर्ट और शहर के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत होती है। एयरपोर्ट के शहर के किनारे के विकास में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के लिए एक क्षेत्र होगा। ये एयरोट्रोपोलिस के लिए प्रस्तावित व्यापक गतिविधियां हैं। हालांकि, प्राधिकरण भविष्य में अन्य गतिविधियों को जोड़ने का निर्णय ले सकता है।

- अरुण वीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण, ''नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के पास 6,554 हेक्टेयर में एयरोट्रोपोलिस सिटी विकसित की जाएगी। इसमें घर, आफिस, उद्योग, स्कूल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सब कुछ होगा।''

1 October से बदल जायेंगे नियम, Birth certificate से होंगे सारे काम