home page

RBI की मंजूरी के बाद 1 तारीख से ATM से पैसा निकलाना हो जाएगा महंगा, अब इतना लगेगा चार्ज

Cash Withdrawal Charges : आज 31 मार्च को वित्त वर्ष 2024-25 की समाप्त होने वाली है। ऐसे में नए वित्त वर्ष की शुरुआत होते ही देशभर में कई बदलावों को किया जाने वाला है। RBI (RBI latest update) ने 1 तारीख से कुछ नियमों में बदलाव कर दिया है। आरबीआई ने एटीएम चार्ज को बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इसकी वजह से ग्राहकों के  लिए पैसों को निकालना मुश्किल होने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं कि अब एटीएम से पैसे निकलवाने पर कितना चार्ज देना होगा। 
 | 
RBI की मंजूरी के बाद 1 तारीख से ATM से पैसा निकलाना हो जाएगा महंगा, अब इतना लगेगा चार्ज

HR Breaking News - (ATM Cash Withdrawal Charges)। आरबीआई द्वारा समय-समय पर नियमों में कई तरह का बदलाव किया जाता है। हाल ही में आरबीआई ने एटीएम चार्ज को बढ़ाने को लेकर मंजूरी दे दी है। इसकी वजह से ग्राहकों को अब एटीएम से पैसों  को निकलने के लिए अतिरिक्त चार्ज (charge on ATM transaction) का भुगतान करना होगा।

इसकी वजह से ग्राहकों को मुश्किलों का सामना करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि बैंक आपको कुछ एटीएम ट्रांजैक्शन फ्री करने की सुविधा देते हैं। लिमिट को क्रॉस करने के बाद आपको चार्ज चुकाना होता है। आरबीआई ने वह चार्ज अब बढ़ा दिया है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल्स।

एटीएम से जुड़े नियमों में हुआ बदलाव-


एटीएम (ATM new rules) से कैश को निकालने के लिए कुछ नियमों को बनाया गया है। इसकी वजह से सभी बैंकों पर समान रूप से लागू होते हैं। बैंक आपको कुछ एटीएम ट्रांजैक्शन फ्री करने की सुविधा भी उपलब्ध होने वाली है। इसकी वजह से एक लिमिट को तय किया गया है। उस लिमिट (Transaction limit per day) को क्रॉस करने के बाद आपको चार्ज  का भुगतान करना होता है। लेकिन अब आरबीआई की ओर से उस चार्ज में बढ़ौतरी कर दी गई है। 


एटीएम से कैश निकालना पड़ेगा भारी-


देश में मौजूद तमाम बैंको द्वारा अपने ग्राहकों को एटीएम (ATM transaction rules) के जरिए कुछ ट्रांजैक्शन को फ्री करने का विकल्प दिया जाता है। ऐसे में अगर कोई बैंक के एटीएम से ट्रांजैक्शन को करता है तो वह महीने में पांच ट्रांजेक्शन को कर सकता है।

अगर कोई एसबीआई का खाताधारक एसबीआई (SBI ATM cash widhrawal charge) के एटीएम से पैसों की निकासी करतार है तो वह 5 बार फ्री में पैसों को निकाल सकता है। वहीं अगर कोई दूसरे बैंक के एटीएम से पैसों को निकाला जाता है। यानी अगर एसबीआई का ग्राहक एक्सिस बैंक (Axis Bank charges) के एटीएम से पैसे निकालता है। तो उन्हें इसपर एक्सट्रा चार्ज का भुगतान करना होगा। 
 

हर महीने मिलती है इतनी फ्री ट्रानजेक्शन-


एक महीने में आपको सिर्फ तीन फ्री ट्रानजेक्शन (Free transaction rules) का लाभ दिया जाता है। इसके बाद आपको उस ट्रानजेक्शन पर चार्ज का भुगतान करना होता है। अगर आप मेट्रो सिटी में रह रहे हैं तो एक महीने में आपको 3 और नॉन-मेट्रो सिटी में 5 फ्री ट्रांजेक्शन (5 Free transaction) तक फ्री करने का मौका दिया जाता है।

जानकारी के लिए बता दें कि पहले फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट को क्रॉस करने के बाद आपको प्रति ट्रांजैक्शन पर 21 रुपये चार्ज को देना होता था, वहीं अब इस चार्ज (Cash widhrawal charges) को दो रुपये बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया गया है।

इस तारीख से लागू होंने नए नियम-


जानकारी के लिए बता दें कि आरबीआई (RBI charges rules) की ओर से इन नये चार्जेस के बारे में जानकारी दी गई है। हालांकि अभी तक इस नए चार्जेस को लागू नहीं किया गया है। 1 मई 2025 से यह नए नियम को लागू किया जाएगा। अगर बात करें तो आपके एटीएम की फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट क्रॉस (Free Transaction Limit Crossed) की जा चुकी है तो आपको कैश को निकालने की जरूरत है तो आप यूपीआई क्यू आर के जरिए भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। आजकल लगभग हर एटीएम में आपको यह फैसिलिटी मिल रही है।