Post Office की स्कीम में 50 रुपये के निवेश से तैयार हो जाएगा 35 लाख का फंड, बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की टेंशन
Post Office - पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना भारत में निवेश का एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प है. इसमें निवेशक बिना किसी जोखिम के अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि इस योजना में आप रोजाना केवल 50 रुपए के निवेश से 35 लाख का फंड तैयार कर सकते है... बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की टेंशन-

HR Breaking News, Digital Desk- (Post Office) पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना भारत में निवेश का एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प है. यह योजना पोस्ट ऑफिस की रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) के अंतर्गत आती है, जहां सरकार द्वारा गारंटी दी जाती है. इसमें निवेशक बिना किसी जोखिम के अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
इस योजना में आप रोजाना केवल 50 रुपए यानी करीब 1,500 रुपए महीने निवेश (invest) करके लाखों रुपये का फंड (fund) तैयार कर सकते हैं. यह योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो दीर्घकालिक निवेश के साथ-साथ जीवन बीमा का लाभ भी चाहते हैं.
कौन कर सकता है इस स्कीम में निवेश-
इस स्कीम में 19 से 55 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. आप मासिक, त्रैमासिक, छमाही या वार्षिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. इसमें न्यूनतम बीमा राशि 10 हजार और अधिकतम 10 लाख रुपये तक है.
50 रुपए रोजाना जमा करने पर मिलेगा इतना बड़ा फंड-
अगर आप 19 साल की उम्र में 1,515 रुपये प्रति माह के प्रीमियम (premium) पर यह पॉलिसी लेते हैं, तो 55 से 60 साल की उम्र में आपको 31.6 लाख से 34.6 लाख रुपये तक की मैच्योरिटी राशि मिल सकती है. यदि आप 80 साल तक जीवित रहते हैं, तो आपको पूरी बोनस राशि भी मिलेगी. पॉलिसीधारक (policy holder) की मृत्यु होने पर, नामांकित व्यक्ति को पूरी राशि दी जाएगी.
इस स्कीम में, आप निवेश शुरू करने के चार साल बाद लोन ले सकते हैं. अगर आप तीन साल पूरे होने के बाद स्कीम जारी नहीं रखना चाहते, तो पॉलिसी सरेंडर (policy surrender) कर सकते हैं. पांच साल पूरे होने पर इसमें बोनस भी जुड़ता है, जिससे आपको बेहतर रिटर्न मिलता है.