home page

Bank Cheque Rules : चेक के पीछे कब करने होते हैं साइन, 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते नियम

Cheque Sign Rules : आजकल चेक से लेनदेन तो बहुत से लोग करने लगे हैं। इस सुरक्षित व सुविधाजनक भी माना जाता है। लेकिन इसे यूज करने के सही तरीकों के बारे में सभी को जानकारी नहीं है। कई बार चेक के पीछे साइन (sign on cheque) भी करने पड़ते हैं, 90 प्रतिशत लोग इस बारे में अनजान ही हैं कि ये क्यों किए जाते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में डिटेल से इस खबर में।

 | 
Bank Cheque Rules : चेक के पीछे कब करने होते हैं साइन, 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते नियम

HR Breaking News - (Cheque Using Tips)। आजकल वित्तीय लेनदेन के लिए नेट बैंकिंग, चेक, एटीएम, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (online transaction) जैसे कई माध्यम हैं। वित्तीय लेनदेन चाहे किसी भी जरिये से कर रहे हों, इसमें हमेशा सतर्क रहने की जरूरत होती है। जरा सी चूक या गलती आपको भारी पड़ सकती है।

चेक के मामले में भी यही बात लागू होती है। चेक से पैसों के भुगतान (cheque payment rules) के लिए कई बार चेक के पीछे साइन भी करने पड़ते हैं, इसके बारे में अधिकतर लोगों को पता ही नहीं है। अगर चेक से लेनदेन करते हैं तो यह जरूर जान लें कि चेक के पीछे साइन (cheque sign rules) करने जरूरी क्यों होते हैं, ताकि किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी से बचा जा सके।


चेक के पीछे इसलिए किए जाते हैं साइन-


सबसे पहले तो चेक यूजर्स को इस बारे में जान लेना चाहिए कि सभी प्रकार के चेक के पीछे साइन नहीं होते। ये केवल बियरर्स चेक (bearer Cheque rules) के पीछे ही होते हैं। अगर अकाउंट पेयी या ऑर्डर चेक (Order cheque rules ) है तो इसके पीछे साइन नहीं किए जाते। बियरर्स चेक किसी से चेक लेकर व्यक्ति बैंक (bank news) में जमा कराता है। इसमें किसी का नाम नहीं होता, इसलिए पैसों के भुगतान के लिए इस चेक के पीछे साइन (sign rules on cheque) करने पड़ते हैं।


बैंक भी नहीं लेते कोई जोखिम-


बियरर्स चेक (bearer Cheque rules) में कई तरह के जोखिम होते हैं। अगर यह चोरी हो जाता है तो किसी का नाम न होने के कारण इसे कोई दूसरा व्यक्ति भुना सकता है। नाम न होने के कारण ही बैंक (bank cheque rules) इसके पीछे चेक लगाने वाले के साइन करवाता है ताकि बैंक अपना पक्ष पाक साफ कर सकें और सुनिश्चित कर सकें कि बैंक ने ये पैसे संबंधित व्यक्ति को आपकी ओर से चेक (cheque using tips) देने के बाद दिए हैं।

हस्ताक्षर किए जाते हैं वेरीफाई-


पचास हजार रुपये से ज्यादा के चेक (bank cheque rules) को भुगतान कराने के लिए एड्रेस प्रूफ भी मांगा जाता है। चेक पर किए साइन को फिर से वेरीफाई करने के लिए भी चेक के पीछे बैंक में साइन (sign rules for cheque) करवााए जाते हैं।

जो व्यक्ति बियरर्स चेक लेकर बैंक जाता है, तो उसके भुगतान के लिए चेक के पीछे साइन करने होंगे। बैंक खाताधारक खुद के खाते से पैसे निकालने के लिए भी बियरर्स चेक लगा सकता है। ऐसी स्थिति में चेक के पीछे साइन (sign on cheque) करने की जरूरत नहीं होती।