Bank Holiday : कल और परसों बैंक बंद? बैंक जाने से पहले जान लें अपडेट
HR Breaking News - (Bank Holiday 2025)। करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। मई के महीने की शुरूआत हो चुकी है और ज्यादातर लोग नए महीने की शुरूआत के साथ ही अपने बैंक से जुड़े सभी काम निपाटने की सोचते हैं। यदि आप भी यह योजना बना रहे हैं। तो पहले ही बता दें कि मई 2025 में पूरे 12 दिन के लिए बैंकों में छुटि्टयां रहने वाली हैं।
बैंक छुट्टी का कंफ्यूजर कर लें दूर -
अक्सर कई बार लोगों को शनिवार को बैंकों की छुट्टी (Bank Holiday) को लेकर कंफ्यूजन हो जाता है। जब भी शनिवार आता है तो लोग चिंता में पड़ जाते हैं कि बैंक बंद होंगे या नहीं। लेकिन आज हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर करेंगे और आरबीआई के नियम के बारे में बताएंगे। बता दें कि आरबीआई के नियमों (RBI Rule) के मुताबिक हर महीने में केवल दो शनिवार दूसरा और चौथा की बैंकों में काम काज नहीं होता। कहना का मतलब है कि इस दिन बैंक बंद रहते हैं।
इसके अलावा यदि आप मई महीने में बैंक से जुड़े अपने काम निपटना चाहते हैं तो इसके लिए आप घर से निकलने से पहले बैंकों की छुटि्टयों की लिस्ट (Bank Holiday List 2025) चेक कर सकते हैं। बता दें कि आरबीआई की आधिकारिक साइट का भी सहारा ले सकते हैं या फिर न्यूज पेपर या ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं। यदि आप ब्रांच जाने से पहले यह काम कर लेते हैं तो आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
क्या कल और परसों बंद रहेंगे बैंक?
आज 2 मई को देश के सभी राज्यों में बैंकों में कामकाज हुआ है। लेकिन कल महीना का पहला शनिवार है यानी 3 मई 2025 को बैंक खुले रहेंगे। परंतु परसों 4 मई रविवार है और इस दिन देश के सभी राज्यों में बैंकों की छुटि्टयां (Bank Holiday) रहेंगी।
बैंक हॉलिडे को लेकर RBI का नियम -
RBI यानी रिजर्व बैंक के नियमों (RBI Bank Holiday Rule) के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंकों में छुट्टी होती है, जबकि पहले, तीसरे और यदि कोई पांचवां शनिवार हो तो उस दिन बैंक सामान्य रूप से खुले रहते हैं। चूंकि 3 मई को पहला शनिवार है, इसलिए इस दिन सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक खुले रहेंगे। आप बिना किसी परेशानी के बैंक से जुड़े अपने सभी काम करवा सकते हैं और बैंक सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
मई 2025 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक -
9 मई (शुक्रवार): रवींद्रनाथ टैगोर जयंती – कोलकाता में बैंक बंद।
12 मई (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा – अगरतला, आइज़ोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद।
16 मई (शुक्रवार): राज्य दिवस – गंगटोक में बैंक बंद।
26 मई (सोमवार): काजी नजरुल इस्लाम की जयंती – अगरतला में बैंक बंद।
29 मई (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती – शिमला में बैंक बंद।
इसके अलावा मई में नियमित साप्ताहिक छुट्टियां के कारण बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां सभी रविवार यानी 4, 11, 18 और 25 मई को बंद रहेंगे। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक 10 और 24 मई को बंद रहने वाले हैं।
क्या बैंक बंद होने के बाद भी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस मिलेंगी?
जी हां, इस बात में कोई दोराय नहीं है कि बैंकों की छुट्टी होने के बाद भी सभी बैंकों की ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इन छुट्टियों के दौरान भी ग्राहक UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए पैसों का ट्रांजेक्शन बिल पेमेंट और दूसरी डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, बैंक ब्रांच में कामकाज नहीं होगा, इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि जरूरी काम पहले से निपटा लें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।
