home page

Bank Holiday : दिसंबर में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की लिस्ट

Bank Holiday December 2025 : दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और कुछ ही दिनों में नया साल शुरू हो जाएगा। नया साल आने से पहले अगर आप बैंक से जुड़े काम निपटाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, दिसंबर के लास्ट सप्ताह में बैंक कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में किसी भी बैंक की ब्रांच में जाने से पहले हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें। 

 | 
Bank Holiday : दिसंबर में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की लिस्ट

HR Breaking News - (Bank Holiday)। महीना खत्म होने के साथ और नए महीने की शुरूआत से पहले सभी बैंक से संबंधित काम निपटाने की सोचते हैं। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में अगर आप भी बैंक से जुड़े काम निपटाने की योजना बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें। दरअसल, अगले कई दिनों तक लगातार बैंक बंद रहने वाले हैं। दिसंबर के बचे दिनों में बैंक आठ दिन छुट्टी रहेगी। क्रिसमस, न्यू ईयर और वीकली छुट्टियों (weekly holidays) की वजह से कई राज्यों में दिसंबर के अंत तक बैंक बंद रहेंगे, इसलिए बिना तैयारी बैंक जाने पर दिक्कत हो सकती है।

24, 25 और 26 दिसंबर को यहां बंद रहेंगे बैंक - 


बुधवार 24 दिसंबर को नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस ईव के कारण बैंक बंद रहेंगे। अगले दिन, गुरुवार 25 दिसंबर को पूरे देश में क्रिसमस (christmas) के मौके पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध (Banking services available) नहीं होंगी। इसके बाद शुक्रवार 26 दिसंबर को भी इन तीन राज्यों में क्रिसमस के बाद की छुट्टी रहेगी। यानी 24 से 26 दिसंबर तक इन राज्यों में बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे।

27 और 28 दिसंबर को बैंकों की छुट्टी -  

इसके बाद 27 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है, जिस दिन पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे। 28 दिसंबर को रविवार होने की वजह से फिर से बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। ऐसे में कई राज्यों में बैंक लगातार पांच दिन तक बंद (RBI Bank Holidays List) रहेंगे, इसलिए जरूरी काम पहले निपटाना बेहतर होगा। 


मंगलवार 30 दिसंबर को मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू कियांग नांगबह की पुण्यतिथि के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। वहीं, बुधवार 31 दिसंबर को मिजोरम और मणिपुर में न्यू ईयर ईव (New Year Eve) और इमोइनु इराटपा त्योहार के कारण बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।


8 दिन नहीं खुलेंगे बैंक - 


कुल मिलाकर देखा जाए तो दिसंबर के आखिरी दिनों में अलग-अलग राज्यों में लगभग आठ दिन बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां सभी राज्यों में समान नहीं हैं, लेकिन जिन राज्यों में अधिक छुट्टियां हैं, वहां ग्राहकों को खास सावधानी बरतनी चाहिए। जरूरी काम जैसे कैश निकासी, चेक क्लियरेंस या ड्राफ्ट समय पर निपटाएं। हालांकि, इन दिनों UPI, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग (net banking) जैसी डिजिटल सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी।


दिसंबर 2025 में बैकों की छुट्टियां -

22 दिसंबर (सोमवार)-

सिक्किम में एक बार फिर लोसूंग/नामसूंग पर्व के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। यानी यहां तीन दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे।

24 दिसंबर (बुधवार)-

नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस ईव की छुट्टी होगी।

25 दिसंबर (गुरुवार)-

क्रिसमस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

26 दिसंबर (शुक्रवार)-

नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस के बाद भी छुट्टी रहेगी। इन राज्यों में बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे।

27 दिसंबर (शनिवार)-

महीने का चौथा शनिवार, इस दिन भी सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।

28 दिसंबर (रविवार)-

साप्ताहिक छुट्टी के चलते पूरे देश में बैंक बंद।

30 दिसंबर (मंगलवार)-

मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू कियांग नांगबह की पुण्यतिथि पर बैंक नहीं खुलेंगे।

31 दिसंबर (बुधवार)-

मिजोरम और मणिपुर में न्यू ईयर ईव और इमोइनु इराटपा त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।