Bank Holidays : जनवरी 2026 में लगातार 4 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holidays List January : बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ज्यादातर लोग नए महीने की शुरुआत में ही बैंक से जुड़े काम निपटाना की सोचते हैं। नए साल की शुरुआत हो चुकी है और जनवरी महीने में बैंक कई दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आप किसी भी बैंक की ब्रांच में जाने की योजना बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें। चलिए नीचे खबर में जानते हैं।
HR Breaking News - (Bank Holidays)। आज डिजिटल युग में ज्यादातर चीज ऑनलाइन हो गई है। बैंकिंग से जुड़े लगभग सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं। घर बैठे आप किसी के पास पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा, ई-केवाईसी ऑनलाइन की जा सकती है। लेकिन इसके बावजूद कुछ काम ऐसे होते हैं जिनके लिए बैंक जाना बहुत जरूरी होता है, जैसे चेक पास करवाना हो या कैश में पैसे निकलवाने हो, इसके लिए एटीएम (ATM) की सुविधा है।
लेकिन अगर आप बड़ी अमाउंट में कैश निकलवाना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक जाना पड़ता है। अगर आप भी बैंक से संबंधित कुछ काम निपटाना की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हम है, क्योंकि जनवरी 2026 में बैंकों की काफी छुट्टियां (Bank Holidays List January 2026) रहने वाली है। ऐसे में अगर आप किसी भी बैंक की ब्रांच में जाने की सोच रहे हैं तो पहले होलीडे लिस्ट जरूर देखें।
देश के कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक -
जनवरी में पोंगल, मकर संक्रांति (Makar Sankranti), लोहड़ी और अन्य क्षेत्रीय त्योहारों के चलते देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। इसी क्रम में चेन्नई जोन यानी तमिलनाडु में अगले सप्ताह लगातार चार दिन बैंक बंद (Bank News) रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के बैंक हॉलिडे कैलेंडर (RBI Bank Holidays) के अनुसार ये छुट्टियां राज्य विशेष होंगी और पूरे देश में एकसमान लागू नहीं होंगी। इसका मतलब यह है कि राज्य के सभी बैंक लगातार चार दिन बंद नहीं रहेंगे। कुछ बैंकों में छुटि्टयां रहेंगी।
15 से 18 जनवरी तक यहां नहीं खुलेंगे बैंक -
तमिलनाडु में पोंगल त्योहार के रूप में बनाया जाता है। ऐसे में 15 से 18 जनवरी के बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu Bank Holidays) में लगातार 4 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेगी। 15 जनवरी को थाई पोंगल के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अगले दिन 16 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस मनाया जाएगा, जो राज्य का एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक अवकाश है। 17 जनवरी को उझावर थिरुनाल के चलते बैंकिंग कार्य नहीं होंगे, जबकि 18 जनवरी को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस तरह राज्य में लगातार 4 दिन बैंक शाखाएं बंद रहेंगी।
अन्य राज्यों में मकर संक्रांति की छुट्टियां
मकर संक्रांति (Makar Sankranti) और उससे जुड़े पर्वों के कारण कई अन्य राज्यों में भी बैंक हॉलिडे है। 14 जनवरी को गुजरात, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और असम में मकर संक्रांति और माघ बिहू के कारण बैंक बंद (Banks closed) रहेंगे। 15 जनवरी को तमिलनाडु के अलावा कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और सिक्किम में उत्तरायण पुण्यकाल, पोंगल और माघे संक्रांति के कारण बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। ये सभी क्षेत्रीय अवकाश हैं।
जनवरी 2026 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक -
जनवरी 2026 (Bank Holidays List January 2026) में देशभर में कुल 16 दिन बैंक की छुट्टियां रहेगी। जिनमें साप्ताहिक अवकाश और क्षेत्रीय त्योहार दोनों शामिल किया गया है। महीने की शुरुआत में 1 जनवरी को न्यू ईयर के कारण कुछ राज्यों में बैंक बंद रहे। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल में बैंक हॉलिडे रहेगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी नियमित साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
