home page

Gold Rate Today : चांदी में 4000 रुपये की गिरावट, सोना भी हुआ सस्ता, जानिये कहां पहुंचे रेट

Gold Silver Price : सोने और चांदी के दाम में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। इसी बीच आज 7 जनवरी को चांदी 4 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा सस्ती हुई है तो वहीं सोना 700 रुपये से अधिक गिरा है। ऐसे में अगर आप गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बाजार जाने से पहले लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें। सोने व चांदी की कीमतों में आए दिन बदलाव होता है। इसलिए गोल्ड- सिल्वर के लेटेस्ट रेट (Gold-Silver Price) जानना बहुत जरूरी है। 

 | 
Gold Rate Today : चांदी में 4000 रुपये की गिरावट, सोना भी हुआ सस्ता, जानिये कहां पहुंचे रेट 

HR Breaking News - (Gold Price Down)। सोने और चांदी की कीमतों में बंपर तेजी के बीच आज गिरावट आई है। इससे निवेशकों को झटका लगा है तो वहीं खरीदारों में खुशी का माहौल है। आज बुधवार को सुबह-सुबह सोने-चांदी के रेट धड़ाम से नीचे गिरे हैं। एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो आज मार्च डिलीवरी की चांदी (MCX Gold rate) में 4000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। 

सोने में गिरावट - 

वहीं फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड (Gold Rate Down) 700 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है। सोना तेजी के साथ खुला था, लेकिन कुछ देर बाद इनमें बड़ी गिरावट आ गई। वहीं चांदी गिरावट के साथ ही खुली। बुधवार सुबह 9:45 बजे सोने की कीमत 695 रुपये लुढ़क कर 1,38,388 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी। वहीं चांदी 4,197 रुपये की गिरावट के साथ 2,54,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।


आज और कल के रेट में कितना फर्क - 


मंगलवार यानी 6 जनवरी को सोना की कीमत 1,39,083 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी, जबकी आज बुधवार को यह मामूली तेजी के साथ 1,39,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। लेकिन यह तेजी बहुत देर तक नहीं रही। कुछ ही मिनट में इसमें गिरावट शुरू हो गई। वहीं चांदी मंगलवार को प्रति किलो 2,58,811 पर बंद हुई थी। बुधवार को यह गिरावट के साथ 2,57,599 रुपये पर खुली। बाद में इसमें और ज्यादा गिरावट आ गई।

सभी की निगाहें फेडरल रिजर्व बैंक पर-


इससे पहले के कारोबारी सत्र में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने और वैश्विक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित निवेश की मांग के कारण सोने व चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate) में तेजी आई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड पिछले सत्र में लगभग 3% की तेजी के बाद 0.6% गिरकर 4,469.04 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अब सभी की निगाहें फेडरल रिजर्व की ब्याज दर (Federal Reserve interest rate) की दिशा पर संकेत देने वाले अमेरिकी पेरोल डेटा पर टिकी हैं।


आज कैसा रहा बाजार - 


तनाव को बढ़ाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोलंबिया, क्यूबा और मैक्सिको को अवैध ड्रग शिपमेंट के संबंध में कड़ी चेतावनी जारी की, जिससे बाजार में बेचैनी और बढ़ गई। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद स्विस अधिकारियों ने कथित तौर पर उसकी संपत्ति फ्रीज करने का आदेश दिया है, जिसे विश्लेषकों का मानना है कि यह सोने और चांदी (GOld Silver) में सुरक्षित निवेश के प्रवाह को गहरा कर सकता है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के जितेन त्रिवेदी ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव के फिर से बढ़ने की वजह से जोखिम की भावना सोने में ज्यादा आवंटन का पक्ष ले रही है, जिसमें अमेरिका द्वारा वेनेजुएला की सीमा पार करने की खबरें और उसके नेतृत्व से जुड़े अलर्ट वैश्विक अनिश्चितता को बढ़ा रहे हैं। ये घटनाएं सुरक्षित निवेश की मांग को मजबूत बनाए हुए हैं। निकट अवधि में सोने की कीमत (Gold Rate) में अस्थिरता रहने की उम्मीद है, लेकिन यह 1,37,000 रुपये और 1,42,000 रुपये के बीच कारोबार कर सकती है।