Bank Holidays : करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट, फरवरी में इतने दिन बैंकों पर लटका रहेगा ताला
Bank Holidays : फरवरी माह की शुरुआत हो गई है। ऐसे में अगर आपका कोई बैंक का काम पैंडिग हैं तो आपको उसे तुरंत ही पुरा कर लेना चाहिए क्योंकि फरवरी माह में छुटि्टयों का भरमार रहने वाला है। आरबीआई (RBI Holiday calendar) द्वारा बाकी महीनों की ही तरह इस महीने भी हॉलीडे लिस्ट को जारी कर दिया है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।

HR Breaking News - (Bank holidays List)। आरबीआई द्वारा हर महीने की शुरुआत में ही हॉलीडे लिस्ट को जारी कर दिया जाता है। ऐसे ही फरवरी माह के लिए भी आरबीआई ने छुटि्टयों की सूची को जारी कर दिया है। फरवरी में बैंको में छुटि्टयों (bank holidays in january) का भरमार रहने वाला है। इसका मतलब है कि इन दिनों आप बैंक में जाकर कोई भी काम नहीं करा सकते हैं। हालांकि छुटि्टयों के दिन कई ऐसे काम भी है जो आप कर सकते हैं। खबर में जानिये फरवरी माह की पूरी हॉलीडे लिस्ट।
RBI द्वारा तैयार की जाती है हॉलीडे लिस्ट-
भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI द्वारा हर महीने के लिए हॉलीडे लिस्ट (bank holiday list) को जारी किया जाता है। इस लिस्ट में सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अवकाशों को शामिल किया जाता है। इसमें राष्ट्रीय अवकाशों को भी शामिल किया जाता है। इन दिनों में कुछ ऐसे भी अवसर होते हैं जिसमें देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहते हैं। वहीं कुछ ऐसे अवकाश (February Bank Holidays 2025) भी होते हैं जिसमें कुछ ही राज्यों या क्षेत्र में छुट्टि्यां होती है। इन दिनों न सिर्फ संबंधित राज्य में बल्कि पूरे देश में ही बैंक बंद रहते हैं। ध्यान रहे एक राज्य में अगर किसी दिन बैंक का अवकाश (February 2025 mein hoidays) है तो इसका मतलब ये नहीं होगा कि दूसरे राज्य में भी छुट्टी रहेगी।
फरवरी माह में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद-
2 फरवरी को रविवार के दिन देशभर में सभी बैंकों का अवकाश रहने वाला है।
3 फरवरी को सरस्वती पूजा के मौके पर अगरतला में बैंकों की छुटि्टयां रहेगी।
8 फरवरी को दूसरा शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहने वाले हैं।
9 फरवरी को रविवार होने की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं।
11 फरवरी को चेन्नई में थाई पूसम की वजह से बैंक बंद रहने वाले हैं।
12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती होने की वजह से शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
15 फरवरी को इंफाल में लुई-नगाई-नी के मौके पर बैंक बंद रहने वाले हैं।
16 फरवरी को रविवार की वजह से बैंकों पर ताले लटके रहेंगे।
19 फरवरी को मुंबई नागपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की वजह से बैंकों को बंद रखा जाएगा।
20 फरवरी को आइजोल ,ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे।
22 फरवरी को देशभर में चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहने वाले हैं।
23 फरवरी को रविवार के कारण देशभर के सभी बैंकों में ताले लटके रहेंगे।
26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर आइजोल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, बेंगलुरु, बेलापुर, देहरादून, शिमला, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, भोपाल और अहमदाबाद में बैंक बंद रहने वाले हैं।
28 फरवरी को लोसार की वजह से गंगटोक में बैंकों पर ताले लटके रहने वाले हैं।
बैंकों की छुटि्टयों के दिन उठा सकते हैं इन सेवाओं का लाभ-
बैंकों की छुट्टियों के दिन भी आप कुछ सेवाओं का लाभ उठा सकते हें। इस दौरान आप कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का भी यूज कर सकते हैं। यूपीआई (UPI kya h), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking uses), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) का भी लाभ बैंक हॉलीडे पर उठाया जा सकता है।
NET BANKING : बैंकों की छुट्टियों के दिन ग्राहक बैंक की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐपलिकेशन के जरिये नेट बैंकिंग की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें मनी ट्रांसफर (Money transfer) ,बिलों का भुगतान और बैलेंस चेक की सुविधा आदि को शामिल किया गया है।
Unified Payments Interface : नेट बैंकि के अलावा बैंकों की छुट्टियों के दिन आप पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI se payment) को पेमेंट का एक सुरक्षित तरीका माना जाता है। आपको सिर्फ UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि का यूज करना होता है।
MOBILE BANKING: इसके अलावा इन दिनों में आप स्मार्टफोन पर बैंक की मोबाइल ऐप का यूज करके कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस सुविधाओं में फंड ट्रांसफर (Fund transfer), मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट आदि को शामिल किया गया है।
ATM USE : बैंकों की छुटि्टयों के दिन आप पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट को प्राप्त करने के लिए एटीएम का यूज कर सकते हैं। एटीएम (cardless transaction through ATM) में जाकर आप कार्ड और कार्डलेस दोनों ही तरह की कैश ट्रांजेक्शन को कर सकते हैं और इन सुविधाओं का लुप्त उठा सकते हैं।