home page

Bank Interest Rates: बचत खाते पर SBI समेत ये 6 बैंक ऑफर कर रहे है बंपर ब्याज, जारी हुई नई ब्याज दरें

Savings account interest rate: आजकल बैंक अकाउंट खुलवाना इतना आसान हो गया है की आज के समय में बच्चे से लेकर बड़े तक हर किसी का बैंक में खाता पाया जाता है। अगर आपका भी सेविंग्स अकाउंट (savings account latest update) है तो ये खबर आपके काम की है। आपको बता दें, एसबीआई, एचडीएफसी (HDFC Bank) समेत नामी बैंक फिलहाल सेविंग्स अकाउंट पर बंपर ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। आइए, यहां जानते हैं कौन सा बैंक बचत खातों पर सबसे अच्छी ब्याज देगा-
 | 
Bank Interest Rates: बचत खाते पर SBI समेत ये 6 बैंक ऑफर कर रहे है बंपर ब्याज, जारी हुई नई ब्याज दरें 

HR Breaking News, Digital Desk- पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट किसी भी अन्य बैंक के बचत खाते की तरह ही काम करता है। इसमें न्यूनतम 500 रुपये जमा करने होते हैं। 50 रुपये जितनी कम राशि (Saving account rules) भी यहां से निकाली जा सकती है। निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। 10,000 रुपये तक के ब्याज पर टैक्स नहीं लगता। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के लिए डाकघर बचत खाते पर (Bank new interest rates) ब्याज दर 4% है। आइए, यहां देख लेते हैं कि इसके मुकाबले में दूसरे बैंक सेव‍िंग्‍स अकाउंट पर कितना ब्‍याज दे रहे हैं।

1. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बचत खातों पर 10 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर 2.70% और 10 करोड़ रुपये से अधिक की जमा (SBI bank interest rates) राशि पर 3% ब्याज मिलता है।

 

2. HDFC बैंक में 50 लाख रुपये से कम की बचत खाता राशि पर 3% और 50 लाख रुपये से अधिक की राशि पर 3.50% ब्याज मिलता है। (HDFC bank interest rates)

 

Gold Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों को लेकर अपडेट जारी, चेक करे 10 ग्राम गोल्ड़ के ताजा रेट

 

3. ICICI बैंक भी 50 लाख रुपये से कम के दैनिक शेष पर 3% और 50 लाख रुपये से अधिक के एंड-ऑफ-डे बैलेंस पर 3.5% ब्याज देता है। (ICICI bank interest rates)

4. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 10 लाख रुपये से कम के बैलेंस पर 2.70% और 10 लाख रुपये से 100 करोड़ रुपये से कम की शेष राशि पर 2.75% ब्याज देता है। PNB 100 करोड़ रुपये और उससे अधिक के बैलेंस पर 3% ब्याज प्रदान करता है। (PNB bank interest rates)

5. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 50 लाख रुपये तक बैलेंस पर 2.75% और 50 लाख रुपये से 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पर 2.90% ब्याज देता है। बैंक 100 करोड़ रुपये से 500 करोड़ रुपये से अधिक की शेष राशि पर 3.10% और 500 करोड़ रुपये से 1000 करोड़ रुपये से अधिक की शेष राशि पर 3.40% ब्याज प्रदान करता है। 2000 करोड़ रुपये से अधिक की शेष राशि पर सबसे अधिक 4.20% ब्याज दर का भुगतान किया जाता है।

Budget 2024 : केंद्रीय कर्मचारियों को बजट में मिलेगा बड़ा तोहफा, NPS पेंशन पर 50 फीसदी की गारंटी!

6. IDFC फर्स्ट बैंक 1 लाख रुपये से कम पर 3%, 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये से कम पर 3.50% ब्याज देता है। बैंक 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच के बैलेंस पर 4% ब्याज देता है। 5 लाख रुपये से 10 लाख (IDFC bank interest rates) रुपये और 5 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये के बीच की शेष राशि पर 7% ब्याज दिया जाता है। IDFC फर्स्ट बैंक 10 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये के बीच की शेष राशि पर सबसे अधिक 7.25% ब्याज दर प्रदान करता है।

News Hub