home page

Bank Loan : भूलकर भी ना करें EMI और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी ये 3 गलती, वरना कोई बैंक नहीं देगा लोन

Bank Loan : हम सभी अपनी जरूरत के अनुसार लोन जैसे पर्सनल (personal loan), होम या कार लोन (car loan) लेते हैं तो बैंक क्रेडिट स्कोर (bank credit score) जांचते हैं; बेहतर स्कोर होने पर लोन आसानी से मिल जाता है। हालांकि, कई बार कुछ गलतियां हो जाती हैं, जिससे क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है-

 | 
Bank Loan : भूलकर भी ना करें EMI और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी ये 3 गलती, वरना कोई बैंक नहीं देगा लोन

HR Breaking News, Digital Desk- (Bank Loan) माैजूदा समय में बैंक से लोन की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। हम सभी अपनी जरूरत के अनुसार लोन जैसे पर्सनल (personal loan), होम या कार लोन (car loan) लेते हैं तो बैंक क्रेडिट स्कोर (bank credit score) जांचते हैं; बेहतर स्कोर होने पर लोन आसानी से मिल जाता है। हालांकि, कई बार कुछ गलतियां हो जाती हैं, जिससे क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है।

उसके बाद बैंक से लोन लेना मुश्किल हो जाता है। आज हम अपनी इस खबर में आपको उन्हीं 3 कॉमन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप इन गलतियों को करेंगे तो आपको कभी भी लोन नहीं मिलेगा-

पहली गलती: समय पर EMI का भुगतान नहीं करना-

EMI का तय समय पर भुगतान न करना आपकी सबसे बड़ी गलती है। वित्तीय संस्थान और क्रेडिट ब्यूरो इसे 'रेड फ्लैग' मानते हैं। सिर्फ 30 दिन की देरी भी आपके क्रेडिट स्कोर को 50-100 अंक तक गिरा सकती है। आरबीआई (Reserve Bank of India) भी समय पर भुगतान को क्रेडिट प्राप्त करने के लिए अनिवार्य मानता है। EMI भुगतान में देरी से आपका क्रेडिट स्कोर खराब होगा और भविष्य में आपको बैंक से लोन मिलने में दिक्कत होगी।

दूसरी गलती: क्रेडिट कार्ड का अत्यधिक उपयोग-

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड की सीमा (credit card limit) का 30 प्रतिशत से ज्यादा उपयोग करते हैं, तो यह आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक (negative) असर डालता है। यह बैंक को यह संकेत देता है कि आप कर्ज पर अत्यधिक निर्भर हैं। इससे भविष्य में आपको महंगे ब्याज दरों पर लोन लेना पड़ सकता है।

तीसरी गलती: पुराने क्रेडिट अकाउंट को बंद करना-

लोग अक्सर बिना जानकारी के अपने पुराने क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन (personal loan) खातों को बंद कर देते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपकी औसत क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) छोटी हो जाती है, जो कि स्कोर घटाने का कारण बनती है। क्रेडिट ब्यूरो इस फैक्टर को "रीपेमेंट हिस्ट्री रिलायबिलिटी" के रूप में देखते हैं।

क्रेडिट स्कोर रेंज और उसका मतलब-

300 – 579 खराब (Poor) हाई रिस्क, लोन रिजेक्शन की संभावना

580 – 739 औसत (Fair) क्रेडिट मिल सकता है, लेकिन ऊंचे ब्याज दर पर
740 – 900 अच्छा/उत्कृष्ट (Good/Excellent) आसान लोन मंजूरी और बेहतर शर्तें

क्रेडिट स्कोर बेतरह करने के लिए क्या करें?

लोन की ईएमआई (EMI) का टाइम पे पेमेंट करें

क्रेडिट कार्ड से लिमिट (Credit card limit) से नीचे खर्च करें

एक साथ कई जगह लोन के लिए अप्लाई (apply) नहीं करें 

कर्ज के बोझ को कम करें