home page

Bank Loan : लोन लेने के लिए सिर्फ नौकरी से ही नहीं बनेगी बात, जानिए क्या है बैंकों का नया नियम

Bank Loan Reject : लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए देश के लगभग सभी फाइनेंस कंपनी और बैंक लोन की पेशकश करते हैं। लोन लोगों की जरूरतों को पूरा करने में एक अहम भूमिका निभाता है।कई लोगों का मानना है कि उनके पास अच्छी-खासी नौकरी है तो उन्हें आसानी से लोन (Loan Updates News)  मिल जाएगा, लेकिन कई बार तो नौकरी होने के बावजूद भी लोन मिलने में दिक्कत होती है। आइए जानते हैं इस बारे में।

 | 
Bank Loan : लोन लेने के लिए सिर्फ नौकरी से ही नहीं बनेगी बात, जानिए क्या है बैंकों का नया नियम

HR Breaking News - (loan Reject)। बैंक जांच-पड़ताल के बाद ही आपको लोन देते हैं। आपके पास भले ही अच्छा सिबिल स्कोर हो और नौकरी हो, लेकिन लोन लेना फिर भी आपके लिए आसान नहीं होगा। इसके पीछे भी एक बड़ा कारण है। कई लोगों के पास नौकरी होने के बावजूद भी उनकी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट (Loan Request Reject) हो जाती है और उन्हें लोन नहीं मिल पाता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं ऐसा क्यों होता है और लोन (Bank Loan Rules) को लेकर बैंकों के क्या नियम है।

 

इस वजह से रिजेक्ट होती है आपकी लोन रिक्वेस्ट-

 


क्रेडिट स्कोर  (credit score) तो लोन लेने में अहम भूमिका निभाता ही है। आपके क्रेडिट स्कोर के जरिए यह पता चलता है कि आपको बैंक से  कितना लोन मिल सकता है और बैंक के पास आपको लोन देने में कितना जोखिम है। 

आपके क्रेडिट स्कोर से यह पता चल जाता है कि आपकी वित्तीय लेन-देन (Financial Transactions) कैसी है। आपकी लोन रिक्वेस्ट कैंसिल होगी या नहीं। क्रेडिट स्कोर एक तीन अंको की संख्या होती है जोकि 300 से 900 के बीच होती है। हर बैंक ने ग्राहकों को लोन देने के लिए एक लिमिट तय की होती है। 

इतना होना चाहिए सिबिल स्कोर-


अगर आपका सिबिल बैंकों की तय लिमिट से कम होता है तो कम सिबिल स्कोर होने पर आपको नहीं दिया जाता है। वैसे तो आपको बता दें कि आमतौर पर 750 से ऊपर क्रेडिट स्कोर (Best credit score) ही लोन लेने के लिए बेस्ट माना जाता है। अगर आपका सिबिल इस संख्या से कम होता है तो आपको लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है। 

इसके साथ ही अगर आपकी नौकरी स्थाई नहीं है तो इससे भी आपके सिबिल पर इफेक्ट पड़ता है और आपको लोन मिलने में दिक्कत होती है। इसके साथ ही अगर आपके डॉक्यूमेंट्स फर्जी या फिर गलत हैं तो आपकी लोन रिक्वेस्ट रिजेक्ट (loan kyu reject hota hai) हो सकती है।

नौकरी भी निभाती है अहम भूमिका-


नौकरी भी लोन (Ways to get a loan) लेने के लिए अहम भूमिका निभाती है। अगर आप एक ही समय पर एक से ज्यादा लोन के लिए आवेदन या इसकी इंक्वायरी करते हैं तो इसका इफेक्ट आपके सिबिल पर पड़ सकता है। अगर आपने पहले से ही लोन लिया हुआ है तो अन्य लोन को लेने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
 ऐसे लोगों को बैंक आसानी से लोन अप्रूव नहीं करते हैं।इसके साथ ही बैंकों की कुछ  न्यूनतम आय वाली शर्ते (Minimum Income Conditions) होती है। अगर ग्राहक इन नियमों को को पूरा नहीं कर रहे हैं तो ऐसे में भी लोन की रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो सकती है।